बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच कल खेला गया आईसीसी वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मुकाबला बारिश की वजह से रुक गया. ये मैच ब्रिटेन के मैनचेस्टर में ओल्ड ट्रैफर्ड में हुआ और टीम इंडिया को चीयर करने के लिए बॉलीवुड के कई सितारें भी वहां मौजूद रहे. इसी बीच अनिल कपूर और संजय कपूर भी वहां मौजूद रहे और उन्होंने वहां क्रिकेट के दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव से मुलाकात की और उनके साथ सेल्फी भी ली. ये फोटो खुद संजय कपूर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. इसके अलावा ये फोटो सोशल मीडिया पर भी काफी तेजी से वायरल हो रही है. फोटो को फैन्स द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है.
इसके साथ ही संजय कपूर ने कैप्शन में लिखा कि 1983 के वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के कप्तान कपिल देव के साथ मुस्कुराते हुए. फोटो पर काफी संख्या में लाइक और कमेंट्स आ चुके हैं. साथ ही फैन्स फोटो में तीनों दिग्गज कलाकारों की जमकर तारीफें कर रहे हैं. बता दें कि 1983 के वर्ल्ड कप पर जल्द एक फिल्म 83 बनने जा रही है. इस फिल्म में रणवीर सिंह कपिल देव की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे.
वहीं इन दिनों कपिल देव खुद रणवीर सिंह को मैच और खेल के गुण सिखा रहे हैं. इसके साथ ही फैन्स भी इस फिल्म का बेसब्री से इंताजर कर रहे हैं. ये फिल्म अगले साल 10 अप्रैल 2020 को रिलीज होगी. इसके साथ ही बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल मैच आज फिर से शुरू होगा. खेल की शुरुआत वहीं से होगी जहां से खेल को बीच में छोड़ गया था.
न्यूजीलैंड के पास बल्लेबाजी करने के लिए 4 ओवर बचे हैं और उनका स्कोर था 211/5. साथ ही यह देखाना दिलचस्प होगा कि अनिल कपूर और संजय कपूर आज भी मैच देखते आते हैं या नहीं. वहीं दोनों के काम की बात की जाए तो, अनिल कपूर जल्द मोहित सूरी की फिल्म मलंग में नजर आएंगे, जिसमें आदित्य रॉय कपूर, दिशा पटानी और कुणाल केमू मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. वहीं संडय कपूर फिलहाल फिल्मी पर्दे से दूर हैं.
इंटरनेट और स्मार्टफोन के बढ़ते उपयोग के साथ-साथ साइबर स्कैम और ऑनलाइन फ्रॉड के खतरे…
Meta ने दो मिलियन से अधिक अकाउंट्स को बंद कर दिया है। इनमें Pig Butchering…
ऑक्शन के दौरान प्रीति जिंटा ने एक बूढ़े खिलाड़ी को अपने टीम का हिस्सा बना…
साल 2026 में डायस्टोपियन फिल्म कल्कि 2898 एडी' का सीक्वल रिलीज होगा। फिल्म के पहले…
सामंथा रुथ प्रभु को जवान फिल्म में पुलिस ऑफिसर का किरदार ऑफर किया गया था।…
साइबेरिया के इरकुत्स्क प्रांत के अलेक्सेव्स्क गांव की रहने वाली गैलिना इवानोवा ने अपनी जिंदगी…