Anil Kapoor Revelation: बॉलीवुड में 35 से ज्यादा सालों की लंबी पारी खेलने वाले झकास एक्टर अनिल कपूर ने एक नए किरदार को निभाने की इच्छा जाहिर की है. जीहां राम लखन के लखन ने महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बायोपिक में काम करने की इच्छा जताई है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड में 35 से ज्यादा सालों की लंबी पारी खेलने वाले झकास एक्टर अनिल कपूर ने एक नए किरदार को निभाने की इच्छा जाहिर की है. जीहां राम लखन के लखन ने महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बायोपिक में काम करने की इच्छा जताई है. हाल ही में अमिल कपूर ने कहा है कि उन्हें बहुत खुशी होगी अगर उन्हें सचिन तेंदुलकर की बायोपिक में काम करने का मौका मिलता है. अनिल कपूर भारतीय क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने बहुत बड़े फैन हैं इसलिए उन्होंने अपनी ये इच्छा जगजाहिर की है.
अनिल कपूर की फिल्म टोटल धमाल हाल ही में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई है. फिल्म में अनिल कपूर के साथ सालों बाद उनकी राम लखन फेम जोड़ीदार माधुरी दीक्षित नजर आ रहीं हैं, फिल्म में दोनों के उपर फिल्माए कई सीन्स बेहतरीन हैं. टोटल धमाल में अनिल कपूर के साथ अजय देवगन, माधुरी दीक्षित, रितेश देशमुख, अरशद वारसी, बोमन ईरानी, जावेद जाफरी मुख्य भुमिकाओं में हैं. फिल्म टोटल धमाल को इन्द्र कुमार ने डॉयरेक्ट किया है.
अनिल कपूर टोटल धमाल से पहले फिल्म एक लड़की को देखा तो एसा लगा में नजर आएं हैं. पहली बार इस फिल्म में अनिल कपूर और उनकी बेटी सोनम कपूर ने साथ काम किया था. अनिल कपूर फिल्मों में अपने लंबे सफर के बारें में कहते हैं कि ये उनका लक रहा कि जितनी फिल्में उन्होंने कीं है लगभग सारी फिल्मों में उनके किरदार की तारीफ हुई. इसके लिए वो अपने प्रशंसको और फैन्स का तहे दिल से शुक्रगुजार हैं.
Madhuri Dixit Video: टोटल धमाल रिलीज के बाद माधुरी दीक्षित ने अपने को- स्टार्स संग की जमकर मस्ती
https://www.instagram.com/p/BuNy7dpB5N7/
https://www.instagram.com/p/Bt5kQ9LBzJe/
https://www.instagram.com/p/Bt0LISvBooc/
https://www.instagram.com/p/BtulaenB6_F/