Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • अनिल कपूूर का खुलासा- हनीमून पर अकेले चली गई थी पत्नी सुनीता कपूर

अनिल कपूूर का खुलासा- हनीमून पर अकेले चली गई थी पत्नी सुनीता कपूर

अनिल कपूर ने ह्यूमंस ऑफ बॉम्बे के फेसबुक पेज पर लिखे अपने ब्लॉग में अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर कई खुलासे किए. उन्होंने बताया कि कैसे वे पहली बार अपनी पत्नी सनीता कपूर से मिले और शादी से बाद क्यो

Advertisement
anil kapoor and sunita kapoor
  • July 31, 2018 10:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क मुंबई. फिल्म अभिनेता अनिल कपूर ने अपनी 45 साल की शादी को लेकर कुछ खुलासे किए हैं. उन्होंने अपनी पत्नी सुनीता कपूर के साथ रिश्तों को लेकर ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे के लिए एक फेसबुक पोस्ट लिखा. इस ब्लॉग में अनिल कपूर ने कैसे बॉलीवुड में कदम रखने से पहले वे एक दूसरी लड़की की मदद से वे सुनीता के साथ प्यार में पड़ गए. इतना ही नहीं अनिल ने ये भी बताया कि उनके व्यस्त रहने के कारण किस तरह सुनीता को हनीमून पर भी अकेले ही जाना पड़ा था. अनिल ने बताया कि उनकी शादी चट मंगनी पट व्याह का एक उदाहरण था.

अनिल ने बताया कि ‘जब फिल्म मेरी जंग में मुझे अपना पहला ब्रेक मिला तो मैंने सोचा कि अब नया घर होगा, किचन होगा, नौकर होंगे तो अब मैं शादी कर सकता हूं. मैंने सुनीता से कहा कि चलो कल शादी कर लेते हैं…या तो कल या फिर कभी नहीं. और अगले दिन हमने शादी कर ली.’ शादी के तीन दिन बाद मैं शूटिंग पर चला गया और सुनीता हनीमून पर अकेले ही विदेश चली गईं.

https://www.facebook.com/humansofbombay/photos/a.188058468069805.1073741828.188056068070045/885590578316587/?type=3&theater

अनिल कपूर ने बताया कि ‘मेरे एक दोस्त ने मुझे तंग करने के लिए सुनीता को मेरा नंबर दिया. पहली बार ही उनकी आवाज ने मुझे दिवाना बना दिया.’ उन्होंने बताय़ा कि आज हमारी शादी, दोस्ती और प्यार को 45 साल हो चुके हैं. सुनीता मुझे मुझ से कहीं ज्यादा जानती हैं. गौरतलब है कि 3 अगस्त को अनिल कपूर की फिल्म फन्ने खान रिलीज होने वाली है. इसके अलावा वे अपनी बेटी सोनम के साथ ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ में नजर आएंगे. सोनम के साथ ये उनकी पहली फिल्म होगी.

Fanney Khan Song Badan Pe Sitaare: फन्ने खान का गाना बदन पे सितारे रिलीज, अनिल कपूर ने दिखाया बिंदास डांस

टाइगर श्रॉफ, तारा सुतारिया और अनन्या पांडे की स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 की रिलीज डेट का ऐलान, 10 मई को मचेगा धमाल

https://www.youtube.com/watch?v=_AEd4g2_YTs

Tags

Advertisement