Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘रेस 3’ से सामने आया अनिल कपूर का ये लुक, कैदी के लिबास में आए नजर

‘रेस 3’ से सामने आया अनिल कपूर का ये लुक, कैदी के लिबास में आए नजर

'रेस 3' में सलमान के साथ अनिल कपूर भी नजर आएंगे फिल्म से उनका एक लुक सामने आया है जिसमें को जेल के कैदी का कपड़ा पहने दिखाई दे रहे हैं. इस लुक में उनकी दो से तीन फोटो सोशल मीडिया पर काफी शेयर हो रही है. वह फिल्म की सेट पर कैदी के ड्रेस के अलावा सफेद दाढ़ी और काले बाल में दिखाई दे रहे हैं.

Advertisement
anil Kapoor prisoner look reveal from the film Race 3
  • January 6, 2018 6:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई: सलमान खान की फिल्म टाइगर जिंदा है के बाद अब उनके फैंस को इंतजार है रेस 3 का जिसमें सलमान की एक बार फिर से दमदार भूमिका देखने को मिलेगी. रेस 3 में सलमान के साथ अनिल कपूर भी नजर आएंगे फिल्म से उनका एक लुक सामने आया है जिसमें को जेल के कैदी का कपड़ा पहने दिखाई दे रहे हैं. इस लुक में उनकी दो से तीन फोटो सोशल मीडिया पर काफी शेयर हो रही है. वह फिल्म की सेट पर कैदी के ड्रेस के अलावा सफेद दाढ़ी और काले बाल में दिखाई दे रहे हैं.

बता दें सलमान खान अनिल कपूर एक साथ कई फिल्मों में काम कर चुके हैं. इस फिल्म में भी दोनों का साथ आना दर्शकों के लिए एक अच्ठा ही एक्सपिरियेंस होगा.  रेस 3 अनिल कपूर की रेस फ्रेंचाइजी में वापसी के रूप में देखा जा रहा है, क्योंकि इससे पहले अभिनेता ने रेस की पिछली किस्त में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. रेस और रेस 2 में अनिल कपूर को पुलिस ऑफिसर की भूमिका में देखा गया था.

https://www.instagram.com/p/BdkdBVCHX6s/?taken-by=beinghuman__

रेमो डिसूजा निर्देशित फिल्म रेस 3 में सलमान खान के अलावा जैकलिन फर्नांडीज, अनिल कपूर बॉबी देओल, साकिब सलीम और डेजी शाह भी नजर आएंगी. यह फ़िल्म 2018 की ईद के मौके पर रिलीज होगी. आपको बता दें ईद के मौके पर हर साल सलमान की फिल्म रिलीज होती है और इस बर रेस 3 की बारी है. हाल ही में सलमान ही फिल्म टाइगर जिंदा है ने बॉक्सऑफिस पर धमाकेदार कमाई की और अब रेस 3 से भी हमें कुछ ऐसी ही उम्मीद है.

https://www.instagram.com/p/BdkpHrFF6lW/?taken-by=johirabbas786

 

 

टाइगर श्रॉफ अपने ही जुड़वा को डांस में दे रहे हैं मात, वीडियो देख आप भी हो जाएंगे फिदा

सलमान खान को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने दी जान से मारने की धमकी

https://www.youtube.com/watch?v=j3k2vwlpoos

 

Tags

Advertisement