Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Pagalpanti Release Date Confirmed: अनिल कपूर, जॉन अब्राहम, इलियाना डिक्रूज की धमाकेदार फिल्म पागलपंती इस दिन होगी रिलीज

Pagalpanti Release Date Confirmed: अनिल कपूर, जॉन अब्राहम, इलियाना डिक्रूज की धमाकेदार फिल्म पागलपंती इस दिन होगी रिलीज

Pagalpanti Release Date Confirmed: फिल्म पागलपंती की रिलीज डेट सामने आ गई है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श में फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा करते हुए ट्वीट कर बताया कि फिल्म 22 नवंबर 2019 को रिलीज की जीएगी. फिल्म में अनिल कपूर, जॉन अब्राहम, इलियाना डिक्रूज, अरशद वारसी, पुलकित सम्राट, कृति खरबंदा और उर्वशी रौतेला मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.

Advertisement
John Abraham Ileana DCruz Pagalpanti
  • March 24, 2019 1:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. इस वक्त फिल्म पागलपंती की शूटिंग चल रही है. जब से इस फिल्म को घोषणा हुई थी तब से इस फिल्म से जुड़ी कई खबरें दर्शकों को लुभा रही है. इस फिल्म को निर्देशन अनीज बाज्मी निर्देशित कर रहे है. यह एक कॉमेडी फिल्म होगी. साथ ही इस फिल्म में अनिल कपूर, जॉन अब्राहम, इलियाना डिक्रूज, अरशद वारसी, पुलकित सम्राट, कृति खरबंदा और उर्वशी रौतेला मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. वहीं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श में फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा करते हुए ट्वीट किया है. ये फिल्म 22 नवंबर 2019 को रिलीज की जीएगी.

ये फिल्म अनीस बज़्मी द्वारा निर्देशित है. इसके अलावा भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक द्वारा निर्मित है. वहीं बड़ी स्टारकास्ट से सजी फिल्म कॉमेडी से भरपूर होने वाली है. फिल्म का नाम ही इस बात की ओर इशारा करता है कि ये फिल्म मस्ती और ठहाकों का संपूर्ण पैकेज साबित होगी.

वहीं इस फिल्म के जारी किए गए वीडियो की बात करें तो इसमें स्टार कास्ट और क्रू का जिक्र तस्वीर सहित किया गया है. ये देखने वाली बात होगी कि फिल्म में वे किस किस्म का रोल प्ले करते हुए नजर आएंगे.

https://www.instagram.com/p/BvQ9TY3g45G/

इससे पहले पागलपंती के सेट से एक फोटो सामने आई थी. इस फोटो में जॉन के साथ उर्वशी रौतेला दिखाई दे रही हैं. इस लेटेस्ट तस्वीर को उर्वशी रौतेला ने कुछ सोशल मीडिया पर शेयर भी किया था इस तस्वीर को शेयर करने के साथ उन्होंने ने कैप्शन में ‘पागलपंती’ लिखा था.

https://www.instagram.com/p/BuDvlaNgnsk/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_camera

वहीं एक इंटरव्यू में फिल्म के डायरेक्टर अनीस बज्मी ने बात करते हुए बताया था कि शूटिंग के वक्त लंदन में काफी ठंड थी और हमें वहां एक गॉव में फिल्म की शूटिंग की. इस सब के बावजूद मैंने वहां पर 90 दिन तक शूट किया. ठंड़ के चलते सबकी परेशानियां काफी बढ़ गई थी. वहीं साल 2017 में आई फिल्म मुबारकां के समय भी यही परेशानी सामने आई थी.

https://www.instagram.com/p/BnJRIidnhIZ/

वहीं अगर बात करें बाकी स्टार कास्ट की तो फिल्म में जॉन के अलावा अनिल कपूर, अरशद वारसी और इलियाना डिक्रूज मुख्य किरदारों में नजर आने वाले हैं. इसके अलावा ये कहना गलत नहीं होगा कि गलत नहीं होगा कि, जॉन की फिल्म अर्जुन कपूर की फिल्म ‘पानीपत’ के साथ बॉक्स ऑफिस पर भिड़ने वाली है.

https://www.instagram.com/p/BvHargvhi_u/

https://www.instagram.com/p/BvWWUdggpiy/

https://www.instagram.com/p/BvOlJzMgZDj/

Urvashi Rautela Latest Instagram Video: बर्थडे से पहले उर्वशी रौतेला ने दिया फैंस को डांस वीडियो का गिफ्ट

Urvashi Rautela Justin Bieber Photo: इस जन्मदिन पर उर्वशी रौतेला को मिला अब तक का सबसे बेहतरीन तोहफा, फोटो देखें

Tags

Advertisement