Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • शूटर अभिनव बिंद्रा की बायोपिक में बेटे हर्षवर्धन संग नजर आएंगे अनिल कपूर

शूटर अभिनव बिंद्रा की बायोपिक में बेटे हर्षवर्धन संग नजर आएंगे अनिल कपूर

शूटर अभिनव बिंद्रा की जिंदगी पर बनने जा रही फिल्म में हषवर्धन कपूर के साथ उनके पिता अनिल कपूर भी नजर आएंगे. इसके लिए दोनों काफी उत्साहित हैं. दोनों अभिनव के होमटाउन जाएंगे ताकि उनसे जुड़ी बातों को बारीकी से जान सकें.

Advertisement
  • April 17, 2018 5:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: आने वाले समय में जल्द ही हम शूटर अभिनव बिंद्रा की बायोग्राफी देख सकते हैं. इस बायोग्राफी में खास बात ये है कि पहली बार पर्दे पर रियल बाप बेटे की जोड़ी यानि अनिल कपूर और उनके बेटे हषवर्धन कपूर को स्क्रीन शेयर करते हुए देख जाएंगे. इस बायोग्राफी के लिए अनिल कपूर ने तैयारी भी शुरू कर दी है. दोनों जल्द ही अभिनव के होमटाउन जायेंगें ताकि अभिनव बिंद्रा की लाइफ के बारे में बारीकी से जान सकें.

बता दें की हर्ष ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर कि है. जिसमें अनिल कपूर अभिनव के पिता अपजीत के साथ शराब का ग्लास हाथ में लिए नजर आ रहे हैं. हर्ष ने फोटो शेयर करते हुए लिए है कि डैड ने अभिनव के पिता से मुलाकात कर मुझे चौंका दिया है और पहले ही तैयारी शुरू कर दी है. इसलिए अब इस फिल्म की शूटिंग का बेसब्री से इंतजार है. इस फिल्म के लिए हर्ष को काफी मेहनत करनी पड़ेगी इसके लिए फिट बॉडी पाने के लिए खास ट्रेनिंग भी दी जाएगी

मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार हर्ष की आने वाली फिल्म ‘भावेश जोशी’ की रिलीज के बाद इस दोनों अभिनव के होमटाउन जाएंगे. ताकि बायोग्राफी से जुड़ी बारिकीयों को जान सकें. वहीं इस फिल्म को लेकर दोनों बाप बेटे में खासा उत्साह है. जहां एक और हर्ष पिता के साथ स्क्रीन के शेयर करने पर खुश है तो वहीं पहली बार स्क्रीन शेयर करने पर नर्वस भी है.

15 अगस्त पर 3 फिल्मों के बीच जबरदस्त भिडंत, अक्षय कुमार की गोल्ड से टकराएगी कंगना रनौत की मणिकर्णिका और

कपिल शर्मा को लेकर अली असगर ने बताई ऐसी चौंकाने वाली बात, सुनकर आप भी हो जाएंगे हैरान

 

Tags

Advertisement