मुंबई: 2007 में आई फिल्म धमाल की सीक्वल ‘टोटल धमाल’ से बॉलीवुड की ‘धक धक गर्ल’ माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर का फर्स्ट लुक सामने आ चुका है. हाल ही में माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर फिल्म के टाइटल ट्रेक शूट के लिए एक साथ महबूब स्टूडियो पहुंचे थे. अब फिल्म से माधुरी और अनिल कपूर का फर्स्ट लुक रिवील कर दिया गया है. बता दें कि ‘टोटल धमाल’ की शूटिंग 14 अप्रैल को शुरू हुई थी. टोटल धमाल में अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित के अलावा अजय देवगन, रीतेश देशमुश अरशद वारसी, बोमन ईरानी, जावेद जाफरी, संजय मिश्रा भी लीड रोल में मौजूद हैं.
वहीं टोटल धमाल से सामने आए माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर के फर्स्ट लुक की बात करें तो इसे देखकर 90s के अनिल और माधुरी की जोड़ी याद आ रही है. इस फोटो में दोनों उतने ही परफेक्ट दिख रहे हैं, जितने कि दो दशक पहले नजर आते थे. फर्स्ट लुक फोटो में जहां माधुरी दीक्षित महरुन कलर के गाउन में अपने जलवे बिखेरती नजर आ रही हैं वहीं अनिल कपूर ग्रीन कलर से सूट में काफी जंच रहे हैं. माधुरी और अनिल कपूर की जोड़ी 18 साल पहले वाली ही जोड़ी लग रही है, जो कि कि सुपरहिट रही है. माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर की जोड़ी ‘बेटा’, ‘राम लखन’, ‘तेजाब’, ‘जमाई राजा’ जैसी हिट फिल्में में साथ नजर आ चुके हैं.
बता दें कि ‘धमाल’ फ्रेंचाइजी ‘टोटल धमाल’ को इंदर कुमार निर्देशन कर रहे हैं तो वहीं अजय देवगन total dhamaal को प्रोड्यूस कर रहे हैं. ‘टोटल धमाल’ में अजय देवगन, माधुरी दीक्षित, अनिल कपूर, रीतेश देशमुख, अरशद वारसी, बोमन ईरानी और जावेद जाफरी भी हैं. फॉक्स स्टार स्टूडियो, अजय देवगन फिल्म्स समेत कई प्रोडक्शन हाउस द्वारा प्रोड्यूस total dhamaal 7 दिसंबर 2018 को रिलीज हो रही है.
वरुण धवन के इस वीडियो में देखिए ‘कलंक’ के लिए आधी रात को कैसे बहा रहे हैं पसीना
सिडनी में ऋषभ पंत ने तूफानी पारी खेली। उन्होंने सिर्फ 33 बॉल पर 61 रन…
छत्तीसगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां बीजापुर में लापता…
दिल्ली चुनाव में इस बार केजरीवाल और आतिशी दोनों तरफ से घिरे हुए हैं। कांग्रेस…
लखन शर्मा नाम के युवक ने डोमिनोज से वेज पिज्जा का ऑर्डर दिया था, लेकिन…
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने पहली लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी ने…
अजमेर दरगाह विवाद के बीच मोदी सरकार में अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू चादर लेकर…