Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Tere Jaisa Tu Hai Song: अनिल कपूर और ऐश्वर्या राय की फन्ने खान के गाने तेरे जैसा तू है में दिखा बेटी और पिता का अटूट रिश्ता

Tere Jaisa Tu Hai Song: अनिल कपूर और ऐश्वर्या राय की फन्ने खान के गाने तेरे जैसा तू है में दिखा बेटी और पिता का अटूट रिश्ता

फन्ने खान इस शुक्रवार यानी 3 अगस्त को रिलीज होने जा रही है. रिलीज से पहले फिल्म का एक गाना अनिल कपूर ने ट्वीटर पर शेयर किया है. इस गाने में पिता और बेटी का अटूट रिश्ता देखने को मिल रहा है. फन्ने खान में अनिल कपूर के अलावा ऐश्वर्या राय बच्चन और राजकुमार राव भी नजर आएंगे.

Advertisement
fanney khan song release
  • July 30, 2018 3:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. ऐश्वर्या राय बच्चन, राजकुमार राव और अनिल कपूर की फिल्म फन्ने खान इस शुक्रवार को रिलीज हो रही है. फिल्म के कई गाने और ट्रेलर रिलीज हो चुके हैं जो दर्शकों ने काफी पसंद किया. फिल्म में अनिल कपूर एक ऐसे फन्ने खान का किरदार निभा रहे हैं जो अपना सपना तो नहीं पूरा कर पाते लेकिन अपनी बेटी का सपना पूरा करने के लिए किसी भी हद तक चले जाते हैं. बाप बेटी के इसी रिश्ते पर फिल्म का एक गाना रिलीज हुआ है. तेरे जैसा तू है गाने में बेटी की जीत को देख अनिल कपूर के चेहरे की खुशी दिखती है. 

इस फिल्म में अनिल की पत्नी का किरदार दिव्या दत्त निभा रही हैं वहीं ऐश्वर्या राय बच्चन फिल्म में सिंगर बेबी सिंह का कैरेक्टर प्ले कर रही हैं जोकि फिल्म में राजकुमार राव से रोमांस करती भी नजर आती हैं. अतुल मांजरेकर निर्देशित ये फिल्म 3 अगस्त को रिलाज हो रही है. फिल्म ताल के बाद अनिल कपूर और ऐश्वर्या राय की जोड़ी फिल्म फन्ने खान में देखने को मिलेगी. इस फिल्म में ऐश्वर्या राय के ग्लैमरस लुक को देखकर उनके फैंस पहले ही फिदा हो चुके हैं. 

बता दें फन्ने खान के साथ तापसी पन्नू और ऋषि कपूर की फिल्म मुल्क भी रिलीज हो रही है और इसके साथ ही इरफान खान की फिल्म कारवां भी उस शुक्रवार को रिलीज हो रही हैं. इन फिल्मों के साथ फन्ने खान का बॉक्स ऑफिस पर कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा. बता दें इन दिनों अनिल कपूर और राजकुमार राव फिल्म का जबरदस्त प्रमोशन कर रहे हैं. सलमान खान के शो दस का दम में भी अनिल कपूर फन्ने खान का प्रमोशन करते नजर आए. अब देखना होगा फन्ने खान बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने में कितनी कामयाब होती है. 

Fanney Khan Halka Halka Song: ऐश्वर्या राय ने इस तरह से की हल्ला हल्का गाने की शूटिंग, फन्ने खान का ये बीहाइंड द सीन खुश कर देगा दिल 

Fanney Khan Song Halka Halka: अनिल कपूर के फन्ने खान के नए गाने हल्ला हल्का में दिखा राजकुमार राव और ऐश्वर्या राय का रोमांस

 

 

Tags

Advertisement