Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Anil Kapoor Aditya Roy Kapur Film: आदित्य रॉय कपूर- दिशा पटानी की एक्शन थ्रिलर फिल्म में विलेन बनेंगे अनिल कपूर !

Anil Kapoor Aditya Roy Kapur Film: आदित्य रॉय कपूर- दिशा पटानी की एक्शन थ्रिलर फिल्म में विलेन बनेंगे अनिल कपूर !

Anil Kapoor In Aditya Roy Kapur Film: बॉलीवुड के एनर्जेटिक स्टार अनिल कपूर की फिल्म टोटल धमाल अभी रिलीज भी नही हुई, कि एक्टर ने अपनी अगली फिल्म भी साइन कर ली है. अनिल कपूर डायरेक्टर मोहित सूरी की एक्शन थ्रिलर फिल्म में नजर आएंगे जिसमें उनके साथ आदित्य रॉय कपूर और दिशा पटानी भी अहम रोल में दिखेंगे.

Advertisement
anil kapoor to play negative role in aditya roy kapur and disha patani film
  • February 18, 2019 3:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड के झक्कास एक्टर अनिल कपूर की 62 साल की उम्र में भी भरपूर एनर्जी बरकरार है. एक के बाद एक फिल्में साइन कर रहे अनिल कपूर इन दिनों अपनी फिल्म टोटस धमाल के प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं. प्रमोशन के अलावा अनिल कपूर ने डायरेक्टर अनीस बजमी की फिल्म पागलपतीं साइन करने के बाद, एक्टर ने अब मोहित सूरी की एक्शन थ्रिलर फिल्म भी साइन कर ली है. फिल्म में उनके साथ एक्टर्स आदित्य रॉय कपूर और दिशा पटानी और कुणाल खेमू भी नजर आएंगे.

मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म में अनिल कपूर नेगेटिव रोल में दिखेंगे. फिल्म की शूटिंग इस साल मार्च में गोवा, मॉरिशियस और मुंबई में शुरु होगी. फिल्म फिलहाल प्री-प्रोडक्शन स्टेज में है. फिल्म का निर्माण सोनु के टीटू की स्वीटी फेम डायरेक्टर लव रंजन और जय शेवाकरमानी द्वारा निर्मित की जाएगी जो साल के आखिर में रिलीज होगी. फिल्म आशिकी 2 की शानदार सफलता के बाद आदित्य रॉय कपूर और निर्देशक मोहित सूरी एक बार फिर साथ नजर आएंगे, जबकि कुणाल खेमु उनके साथ अपनी पहली फिल्म कलयुग के बाद काम करेंगे.

https://www.instagram.com/p/Bt8ZqL6nMkQ/?utm_source=ig_embed

फिलहाल इस शुक्रवार रिलीज हो रही अनिल कपूर अपनी फिल्म टोटल धमाल के लिए काफी एक्साइटेड है जिसमें उनके साथ माधुरी दीक्षित, अजय देवगन, रितेश देशमुख, अरशद वारसी, जावेद जाफरी और संजय मिश्रा जैसे सितारें नजर आएंगे. इससे पहले अनिल कपूर की फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा भी बॉक्स ऑफिस पर हिट हो चुकी है जिसमें उनके साथ बेटी सोनम कपूर मुख्य भूमिका में नजर आई थीं.

Kartik Aaryan Disha Patani Movie: कृति सेनन के साथ लुका छिपी के बाद दिशा पटानी संग रोमांस करेंगे कार्तिक आर्यन

Total Dhamaal Song Mungda Video: मुंगड़ा गाने पर सोनाक्षी सिन्हा और अजय देवगन के डांस ने किया टोटल धमाल, वीडियो देख थिरक उठेंगे आप

Tags

Advertisement