Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • इस एक्ट्रेस को ब्लैक ड्रेस में देख दिल दे बैठे अनिल अंबानी, खूबसूरती से हुआ प्यार

इस एक्ट्रेस को ब्लैक ड्रेस में देख दिल दे बैठे अनिल अंबानी, खूबसूरती से हुआ प्यार

नई दिल्ली: निवृत्ति मुनीम, जिन्हें आज टीना अंबानी के नाम से जाना जाता है, ग्लैमर की दुनिया में अपना करियर बनाने आई थी. प्यार के चलते टीना ने अपना सपना अधूरा छोड़ दिया. यह कहानी 1986 में शुरू हुई जब अनिल अंबानी ने टीना को एक शादी समारोह में देखा. उस वक्त ये दोनों एक […]

Advertisement
  • August 30, 2024 9:18 am Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: निवृत्ति मुनीम, जिन्हें आज टीना अंबानी के नाम से जाना जाता है, ग्लैमर की दुनिया में अपना करियर बनाने आई थी. प्यार के चलते टीना ने अपना सपना अधूरा छोड़ दिया. यह कहानी 1986 में शुरू हुई जब अनिल अंबानी ने टीना को एक शादी समारोह में देखा. उस वक्त ये दोनों एक दूसरे को नहीं जानते थे. 1978 में टीना ने अपनी पहली फिल्म देव आनंद के साथ की थी. अनिल को देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन धीरूभाई अंबानी के बेटे के तौर पर जाना जाता था. उस दिन टीना ने ब्लैक रंग की साड़ी पहनी हुई थी और वह उसमें बहुत खूबसूरत लग रही थी, जिसके कारण अनिल का ध्यान बार-बार टीना की ओर जा रहा था.

परिवार रिश्ते को लेकर….

कुछ वक्त बाद टीना के भतीजे के जरिए दोनों की मुलाकात हुई. उस वक्त टीना को रिलायंस के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी, लेकिन दोनों के बीच हुई बातचीत के बाद टीना को अनिल की सादगी पसंद आई. दोनों गुजराती परिवार से थे इसलिए इन्हें जुड़ने में वक्त नहीं लगा. दोनों एक-दूसरे से मिलने-जुलने लगे, यह सिलसिला काफी समय तक चलता रहा, लेकिन ऐसा ज्यादा समय तक नहीं हो सका. अनिल और टीना के रिश्ते में होने की बात अनिल के घर में सामने आई, जिसके बाद धीरूभाई ने इस रिश्ते को लेकर नाराजगी जताई.

दोनों में आई दरार

अनिल के माता-पिता नहीं चाहते थे कि कोई एक्ट्रेस उनके घर बहू बनकर आए. अनिल ने अपने परिवार वालों को समझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने. आख़िरकार अनिल ने टीना को घर के हालात के बारे में बताया, जिसके बाद दोनों ने परिवार की इच्छा के ख़िलाफ़ न जाने का फैसला करते हुए अपने रास्ते अलग कर लिए. अनिल अंबानी और टीना अपने-अपने काम में व्यस्त हो गए. टीना ने अपनी बाकी फिल्मों की शूटिंग पूरी की और फिर अमेरिका चली गई. दोनों ने चार साल तक एक दूसरे से बात नहीं की.

भूकंप के कारण फिर जुड़ गया रिश्ता

साल 1989 में लॉस एंजिल्स में जोरदार भूकंप आया था, जिसमें कई लोगों की जान चली गई थी और कई हजार लोग बुरी तरह से घायल हो गए थे. ये खबर सुनने के बाद अनिल ने टीना के नंबर की तलाश की. नंबर मिलने के बाद अनिल ने टीना को फोन किया, टीना को फोन किया और कुछ देर तक चुप रहे. अनिल ने फोन पर टीना से पूछा, क्या तुम ठीक हो? और जैसे ही उसने जवाब दिया, उसने तुरंत फोन काट दिया.

पहले तो टीना अनिल के इस व्यवहार से थोड़ा चौंक गईं, फिर उन्होंने अनिल को दोबारा फोन किया और दोनों फिर से बातें करने लगे. दोबारा साथ आने के बाद अनिल का परिवार भी उनके रिश्ते के लिए राजी हो गया और आखिरकार 2 जनवरी 1991 को दोनों की शादी हो गई. शादी के बाद टीना ने अपने फिल्मी करियर को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. टीना के अंशुल और अनमोल नाम के दो बेटे हैं।

Also read….

महाराष्ट्र दौरे पर रहेंगे प्रधानमंत्री मोदी, गुजरात में भारी बारिश से चक्रवाती तूफान का खतरा

Advertisement