बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: इरफान खान इन दिनों अपनी हिन्दी मीडियम की अगली सीरीज अग्रेजी मीडियम की शूटिंग उदयपुर में चल रही है. इस दौरान फैन्स ने उनका जबरदस्त वर्म वेलकम किया है. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है. इस वीडियो में इमरान फैन्स के बीच में स्माइल करते हुए नजर आ रहे हैं. बताते चले की अग्रेजी मीडिय में इमरान के साथ करीना कपूर खान और राधिका मदान लीड रोल में नजर आएंगी. साल 2017 में आई हिन्दी मीडियम ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. करीना कपूर के इस फिल्म में काम करने की बात थोड़े दिन पहले ही साफ हुई. राधिका मोहन ने ही इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की थी.
फिल्म अग्रेजी मीडिय में राधिका मदान एक्टर इरफान की बेटी का किरदार निभाएंगी. इस फिल्म का निर्देशन होमी अदजानिया कर रहे हैं. इरफान खान को चंपक की भूमिका में देखा जाएगा इस फिल्म में वह उदयपुर में एक मिठाई की दुकान के मालिक हैं और फिल्म 2020 में रिलीज होगी. थोड़े दिन पहले लंदन से कैंसर का इलाज करा कर लौट रहे इरफान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की थी. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा था कि वह लंदन से वापस लौट रहे हैं और आते ही अपनी अगली फिल्म की शूटिंग करेंगे.
करीना कपूर की बात करें तो वह इस इरफान खान के साथ पहली बार इस फिल्म के पार्ट 2 में नजर आएंगी, इस फिल्म के अलावा वह अक्षय कुमार के साथ गुड न्यूज फिल्म के लिए भी काम रही हैं. बताते चले की वह बेटे तैमूर का ख्याल रखने के चलते कुछ चुनिंदा फिल्मों में ही काम कर रही हैं.
वही अगर इरफान खान की बात करें तो उन्होंने बॉलीवुड में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. उनकी बेहतरीन एक्टिंग से वह दर्शकों को अपना बना लेते हैं, लेकिन इसी बीच उन्हें कैंसर हुआ और वह कुछ समय के लिए बॉलीवुड से दूर हो गए. लंदन में कैंसर का इलाज कराने के बाद ही वह अग्रेजी मीडियम की शूटिंग में जुट गए हैं.
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र…
आजकल तनाव, प्रदूषण और अनुचित जीवनशैली के कारण चेहरे पर झुर्रियां और फाइन लाइन्स की…
बांग्लादेश में शेख हसीना के खिलाफ दूसरा अरेस्ट वारंट जारी हो गया है। शेख हसीना…
बिहार में राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को फिर…
बिहार में 70वीं बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा को लेकर छात्रों का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है।…
गुजरात के अहमदाबाद में 2 महीने का बच्चा इस वायरस से पॉजिटिव पाया गया है।…