Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Angrezi Medium Shooting: उदयपुर में अंग्रेजी मीडियम की शूटिंग के दौरान फैंस ने इरफान खान का किया जोरदार स्वागत, देखें वीडियो

Angrezi Medium Shooting: उदयपुर में अंग्रेजी मीडियम की शूटिंग के दौरान फैंस ने इरफान खान का किया जोरदार स्वागत, देखें वीडियो

Angrezi Medium Shooting: उदयपुर में हिन्दी मीडियम के अगले पार्ट की अग्रेजी मीडियम की शूटिंग शुरु हो चुकी है. इस दौरान इरफान का उनके फैन्स ने जमकर स्वागत किया. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है. इस वीडियो में वह फैन्स के बीच में नजर आ रहे हैं. बताते चले की ये फिल्म अगले साल रिलीज होगी.

Advertisement
Angrezi Medium Shooting
  • April 11, 2019 12:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: इरफान खान इन  दिनों अपनी हिन्दी मीडियम की अगली सीरीज अग्रेजी मीडियम की शूटिंग उदयपुर में चल रही है. इस दौरान फैन्स ने उनका जबरदस्त वर्म वेलकम किया है. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है. इस वीडियो में इमरान फैन्स के बीच में स्माइल करते हुए नजर आ रहे हैं. बताते चले की अग्रेजी मीडिय में इमरान के साथ करीना कपूर खान और राधिका मदान लीड रोल में नजर आएंगी.  साल 2017 में आई हिन्दी मीडियम ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था.  करीना कपूर के इस फिल्म में काम करने की बात थोड़े दिन पहले ही साफ हुई.  राधिका मोहन ने ही इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की थी.

फिल्म अग्रेजी मीडिय में राधिका मदान एक्टर इरफान की बेटी का किरदार निभाएंगी. इस फिल्म का निर्देशन होमी अदजानिया कर रहे हैं. इरफान खान को चंपक की भूमिका में देखा जाएगा इस फिल्म में वह उदयपुर में एक मिठाई की दुकान के मालिक हैं और फिल्म 2020 में रिलीज होगी. थोड़े दिन पहले लंदन से कैंसर का इलाज करा कर लौट रहे  इरफान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की थी. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा था कि वह लंदन से वापस लौट रहे हैं और आते ही अपनी अगली फिल्म की शूटिंग करेंगे.

https://www.instagram.com/p/Bv_Oz9Zgl6t/

https://www.instagram.com/p/BwGsgv3ADgf/

करीना कपूर की बात करें तो वह इस इरफान खान के साथ पहली बार इस फिल्म के पार्ट 2 में नजर आएंगी, इस फिल्म के अलावा वह अक्षय कुमार के साथ गुड न्यूज फिल्म के लिए भी काम रही हैं. बताते चले की वह बेटे तैमूर का ख्याल रखने के चलते कुछ चुनिंदा फिल्मों में ही काम कर रही हैं. 

https://www.instagram.com/p/Bv31Pi8guuB/

वही अगर इरफान खान की बात करें तो उन्होंने बॉलीवुड में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. उनकी बेहतरीन एक्टिंग से वह दर्शकों को अपना बना लेते हैं, लेकिन इसी बीच उन्हें कैंसर हुआ और वह कुछ समय के लिए बॉलीवुड से दूर हो गए. लंदन में कैंसर का इलाज कराने के बाद ही वह अग्रेजी मीडियम की शूटिंग में जुट गए हैं.

Shah Rukh Khan In Beijing International Film Festival: बीजिंग इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लेंगे शाहरुख खान, इवेंट के दौरान दिखाई जाएगी उनकी फिल्म जीरो

Irrfan Khan Angrezi Medium: इरफान खान ने उदयपुर में शुरू की अंग्रेजी मीडियम की शूटिंग, सेट से सामने आई पहली फोटो

Tags

Advertisement