नई दिल्ली : हॉलीवुड से दुनिया भर में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाली अभियंत्री एंजेलिना जॉली और उनके पूर्व पति और अभिनेता ब्रैड पिट का मामला तेजी से वायरल हो रहा है. अभिनेत्री ने पूर्व पति के खिलाफ अब काउंटरसूट फाइल किया है. इसमें उनका कहना है कि सालों पहले ब्रैड पिट ने उनके बच्चों के साथ बदसलूकी की थी.
अभिनेत्री ने बताया है कि दोनों कलाकारों ने कई सालों पहले एक फ्रेंच वायनरी ‘शैटू मिरावैल’ मिलकर खरीदी. जॉली के वकील ने काउंटरसूट में जॉली के साथ सितंबर 2016 में हुई पूरी घटना बताई है. ख़बरों की मानें तो इस काउंटरसूट जॉली ने बताया है कि पिट ने फ्लाइट में उनके और उनके बच्चों के साथ लड़ाई-झगड़ा किया था. इस बीच उन्होंने एक बच्चे का गला दबाने की कोशिश की थी और दूसरे को थप्पड़ भी मारा.
जानकारी के अनुसार उस दिन ब्रैड ने उन्हें सिर से पकड़ा था और बहुत तेज झकझोर दिया था इतना ही नहीं इसके बाद उनका कंधा पकड़कर बाथरूम की दीवार की ओर बहुत तेज धक्का भी दिया था. इसके बाद पिट ने प्लेन की सीलिंग पर कई बारी मुक्के मारे थे. वह बाथरूम से उन्हें निकलने नहीं दे रहे थे. काउंटरसूट में आगे लिखा है कि जब एक बच्चे द्वारा जॉली का बचाव किया गया तो ब्रैड पिट अपने ही बच्चे पर चढ़ गए और उसका गला दबाना शुरु कर दिया.
जॉली ने बच्चे के बचाव में ब्रैड पिट को पीछे से पकड़कर रोकने का प्रयास किया लेकिन पिट ने जॉली को धक्का देते हुए खुद को पीछे की ओर झटका. जॉली एयरप्लेन की सीट से टकरा गईं और उनकी पीठ और कोहनी पर चोटे आई. बच्चों ने जब जॉली को बचाने की कोशिश की तो उन्होंने बच्चों को मारा. बच्चों ने इस दौरान हाथ जोड़कर भी उन्हें रुकने के लिए कहा लेकिन उनके सिर पर गुस्सा सवार था.
ये मामला यहीं ख़त्म नहीं होता जब एंजेलिना जॉली ने खुद के और बच्चों के लिए एयरपोर्ट से होटल जाने की बुकिंग्स करावाई, तब भी पिट उनपर चिल्लाए और उन्हें धक्का दे दिया. साल 2016 की इस घटना पर ब्रैड पिट के खिलाफ एंजेलिना जॉली ने लॉसूट फाइल किया था. ब्रैड पिट ने एंजेलिना जॉली को असॉल्ट किया था जिसपर उन्होंने मामला भी दर्ज़ करवाया था. ये मामला काफी सुर्खियों में रहा था.
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर लिखा है, विकास की जीत! सुशासन की जीत! एकजुट होकर…
महेश चौगुले पहली बार 2015 में विधायक बने थे और वह पिछले तीन बार से,…
जेएमएम के नेतृत्व वाला गठबंधन 56 सीटें जीतता हुआ दिखाई दे रहा है. वहीं, बीजेपी…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजे शनिवार को आ गए, लेकिन चुनाव के दौरान इस्लामिक…
नई दिल्ली: यूपी की विधानसभा की नौ सीटों पर उपचुनाव में से बीजेपी ने 5…
इस चुनाव में असली टेस्ट तो राहुल गांधी का हुआ। लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में…