Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Angad Bedi Revelation on Neha Dhupia Pregnancy: शादी से पहले ही नेहा धूपिया हो गई थीं प्रेगनेंट, पति अंगद बेदी ने किया कबूल

Angad Bedi Revelation on Neha Dhupia Pregnancy: शादी से पहले ही नेहा धूपिया हो गई थीं प्रेगनेंट, पति अंगद बेदी ने किया कबूल

Angad Bedi Revelation on Neha Dhupia Pregnancy: इसी साल शादी के बंधन में बंधी नेहा धूपिया और अंगद बेदी की शादी के बाद सभी को चौंकाने वाले सच सामने आया है.पति अंगद बेदी ने अपनी पत्नी के शो नो फिल्टर में सभी को हैरान कर देने वाला खुलासा किया है. अंगत ने बताया कि शादी से पहले नेहा धूपिया प्रगनेंट थी.यही नहीं इस शो में पत्नी नेहा धूपिया ने भी इस बात को कबूल किया। दोनों ही बेबाक अंदाज में इस शो में नजर आए और अपने रिलेशन से जुड़ी बातों को सभी के सामने सांझा किया.

Advertisement
Angad Bedi Revelation on Neha Dhupia Pregnancy
  • November 15, 2018 5:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क,मंबई: अपने बॉयफ्रेंड अंगद बेदी से शादी रचाने वाली अभिनेत्री नेहा धूपिया की शादी को लेकर उनके पति अंगत बेदी ने एक बहुत बड़ा खुलासा किया है. अंगत ने नेहा धूपिया के शो ‘नो फिल्टर’ में बताया कि नेहा शादी से पहले प्रेगनेंट थी. इन दोनों कपल ने शादी करने के बाद सोशल साइट पर अपनी शादी की फोटो भी अपने फैन्स के बीच शेयर की थी. जिसको देख कर सभी फैंन्स सरप्राइज हो गए थे.

हलांकि नेहा धूपिया की प्रेगनेंसी की खबर को अंगद बेदी के पिता ने नकार दिया है और इस खबर को मात्र एक अफवाह करार दिया है. वहीं उनके बेटे अंगत ने ये बात स्वीकर करते हुए कहा कि उन्होंने नेहा की प्रेगनेंसी की खबर अपने पिता को भी बताई थी. जिसके बाद उनको बहुत डांट मिली. नेहा धूपिया और अंगद बेदी की शादी सिख रीति रिवाजों के साथ 10 मई 2018 को हुई थी. जिसके बाद अगस्त में अंगत ने नेहा की प्रेगनेंसी की खबर अपने फैन्स के साथ शेयर की थी.

लेकिन इस बार अंगद बेदी और नेहा धूपिया अपनी शादी से जुड़ी बातों को बताने में काफी बेबाक अंदाज में दिखे. नेहा ने अंगद को अपने शो नो फिल्टर में निमंत्रण दिया था. जिसके बाद अंगत ने नेहा धूपिया के सारे सवालों का जवाब दिया. इस बीच अंगत ने नेहा से पहले वे कितनी लड़कियों के साथ रिलेशनशिप में रहे हैं ये बाते भी बताई. साथ ही  बताया कि अब वह किसी के साथ रिलेशनशिप में नहीं है. इस शो में अंगद बेदी ही नहीं नेहा धूपिया ने भी अपनी प्रेगनेंसी पर खुलकर बात की.

https://www.instagram.com/p/BqJ9-daHUXr/

Neha Dhupia Angad Bedi Photos: रोमांटिक फोटो के साथ अंगद बेदी ने पत्नी नेहा धूपिया के लिए किया ये खूबसूरत पोस्ट

No Filter Neha Season 3: कैटरीना कैफ को है किससे प्यार, नेहा धूपिया के रेडियो शो में खोल दिया राज

 

 

Tags

Advertisement