Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Andhadhun Poster: अंधाधुंध का पोस्टर रिलीज, कुर्सी पर रस्सी में बंधे नजर आए आयुष्मान खुराना और तब्बू

Andhadhun Poster: अंधाधुंध का पोस्टर रिलीज, कुर्सी पर रस्सी में बंधे नजर आए आयुष्मान खुराना और तब्बू

Andhadhun Poster: अंधाधुंध फिल्म का पोस्टर रिलीज हो गया है. पोस्टर में आयुष्मान खुराना और तब्बू कुर्सी से बंधे नजर आ रहे हैं. अंधाधुंध फिल्म में आयुष्मान खुराना, राधिका आप्टे और तब्बू नजर आएंगी. अंधाधुंध फिल्म 5 अक्टूबर को रिलीज हो रही है.

Advertisement
ANDHADHUN-POSTER
  • September 3, 2018 12:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. आयुष्मान खुराना, तब्बू और राधिका आप्टे की फिल्म अंधाधुंध का पोस्टर रिलीज हुआ है. पोस्टर में आयुष्मान खुराना और तब्बू कुर्सी पर बंधे नजर आ रहे हैं. पोस्टर में आयुष्मान खुराना काला चश्मा लगाये नजर आ रहे हैं. वहीं तब्बू की आंखों पर काली पट्टी बंदी नजर आ रही है. थ्रिलर और सस्पेंस से भरी फिल्म अंधाधूंध का हाल ही में ट्रेलर रिलीज हुआ है. ट्रेलर में आयुष्मान खुराना अंधे व्यक्ति का किरदार निभाते नजर आ रहे हैं. पोस्टर के साथ ही फिल्म रिलीज डेट का ऐलान किया गया है. आयुष्मान खुरान की फिल्म अंधाधुंध 5 अक्टूबर को रिलीज हो रही है. 

बता दें कि, आयुष्मान खुराना लंबे समय बाद अंधाधंध फिल्म से पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. फिल्म अंधाधुध की कहानी की बात करें तो ये एक मर्डर मिस्ट्री पर आधारित है. फिल्म में आयुष्मान खुराना अंधे म्यूजीशियन का किरदार निभाते नजर आएंगे. आयुष्मान खुराना के अलावा लीड रोल में राधिका आप्टे तब्बू भी है. पहली बार आयुष्मान खुराना, राधिका आप्टे और तब्बू की तिकड़ी एक साथ स्क्रिन पर नजर आएगी. फिल्म के ट्रेलर को काफी पसंद किया गया है.

ट्रेलर के बाद दर्शक फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. अंधाधुन फिल्म को  श्रीराम राघवन ने डायरेक्ट किया है. श्रीराम राघवन इससे पहले भी बॉलीवुड की कई सफल फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके हैं. फिल्म में पहली बार तीनों स्टार की तिकड़ी दर्शकों के बीच नें अपनी सस्पेंस थ्रिलर फिल्म को लेकर आ रही है. 

AndhaDhun Movie Trailer: थ्रिलर-सस्पेंस से भरपूर आयुष्मान खुराना, राधिका आप्टे, तब्बू की अंधाधुंध का दमदार ट्रेलर रिलीज

लाल ड्रेस पहनकर होंगकोंग की सड़कों पर दिखी बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

Tags

Advertisement