बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. आयुष्मान खुराना, राधिका आप्टे और तब्बू की फिल्म अंधाधुन कल यानि इस शुक्रवार 5 अक्टूबर 2018 को रिलीज हो रही हैं. आयुष्मान खुराना की अपकमिंग फिल्म अंधाधुन इसी के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए तैयार है. निर्देशक श्रीराम राघवन के डायरेक्शन में बनी फिल्म अंधाधुन थ्रिलर और सस्पेंस से भरपूर है. हाल ही में मुंबई में फिल्म अंधाधुन की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी, जिसमें बॉलीवुड के तमाम सितारे शिरकत करने पहुंचे. फिल्म अंधाधुन के साथ बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान के प्रोडक्शन में बनी आयुष शर्मा और वरीना हुसैन की लवयात्री भी रिलीज हो रही है. अगर आप भी फिल्म देखने का मन बना रहे हैं और यह डिसाइड नहीं कर पा रहे हैं कि कौन सी फिल्म देखें तो पहले यहां पढ़ लें आयुष्मान शर्मा की फिल्म अंधाधुन का रिव्यू…
फिल्म – अंधाधुन
निर्देशक- श्रीराम राघवन
स्टार कास्ट- आयुष्मान खुराना, तब्बू, राधिका आप्टे
मूवी टाइप- थ्रिलर, सस्पेंश
अंधाधुन मूवी रिव्यू (Andhadhun Movie Review)
आयुष्मान खुराना, तब्बू और राधिका आप्टे की फिल्म अंधाधुन थ्रिलर और मिस्ट्री से भरपूर है. श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी फिल्म अंधाधुन एक नेत्रहीन पियानो प्लेयर की कहानी है, जिसका किरदार आय़ुष्मान खुराना निभा रहे हैं. जी हां आयुष्मान खुराना अंधे शख्स की भूमिका में है. वहीं राधिका आप्टे अंधाधुन में आयुष्मान खुराना के अपोजिट में नजर आ रही हैं. फिल्म में आयुष्मान खुराना तब्बू के घर में पियानों बजाते हैं. इस बीत तब्बू के घर में एक मर्डर हो जाता है. अब कहानी में सवाल उठता है कि क्या आयुष्मान इस मर्डर के गवाह है और क्या उन्होंने इस मर्डर को होते हुए देखा है. कुल मिलाकर अंधाधुन की पूरी कहानी सस्पेंस से भरपूर है. फिल्म अंधाधुन की पूरी कहानी जानने के लिए आपको कल तक का इंतजार करना पड़ रहा है.
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…