Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Andhadhun Movie Review: मर्डर मिस्ट्री पर बेस्ड है आयुष्मान खुराना, राधिका आप्टे और तब्बू की अंधाधुन

Andhadhun Movie Review: मर्डर मिस्ट्री पर बेस्ड है आयुष्मान खुराना, राधिका आप्टे और तब्बू की अंधाधुन

Andhadhun Movie Review: बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना, राधिका आप्टे और तब्बू की अपकमिंग फिल्म अंधाधुन कल 5 अक्टूबर 2018 को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है. फिल्म अंधाधुन को समीक्षकों से काफी अच्छा रिव्यू मिला है, जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर सकती है. यहां पढ़ें आयुष्मान खुराना की अपकमिंग फिल्म अंधाधुन का रिव्यू...

Advertisement
Andhadhun Movie Review
  • October 4, 2018 1:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. आयुष्मान खुराना, राधिका आप्टे और तब्बू की फिल्म अंधाधुन कल यानि इस शुक्रवार 5 अक्टूबर 2018 को रिलीज हो रही हैं. आयुष्मान खुराना की अपकमिंग फिल्म अंधाधुन इसी के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए तैयार है. निर्देशक श्रीराम राघवन के डायरेक्शन में बनी फिल्म अंधाधुन थ्रिलर और सस्पेंस से भरपूर है. हाल ही में मुंबई में फिल्म अंधाधुन की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी, जिसमें बॉलीवुड के तमाम सितारे शिरकत करने पहुंचे. फिल्म अंधाधुन के साथ बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान के प्रोडक्शन में बनी आयुष शर्मा और वरीना हुसैन की लवयात्री भी रिलीज हो रही है. अगर आप भी फिल्म देखने का मन बना रहे हैं और यह डिसाइड नहीं कर पा रहे हैं कि कौन सी फिल्म देखें तो पहले यहां पढ़ लें आयुष्मान शर्मा की फिल्म अंधाधुन का रिव्यू…

फिल्म – अंधाधुन
निर्देशक- श्रीराम राघवन
स्टार कास्ट- आयुष्मान खुराना, तब्बू, राधिका आप्टे
मूवी टाइप- थ्रिलर, सस्पेंश

 अंधाधुन मूवी रिव्यू (Andhadhun Movie Review)

आयुष्मान खुराना, तब्बू और राधिका आप्टे की फिल्म अंधाधुन थ्रिलर और मिस्ट्री से भरपूर है. श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी फिल्म अंधाधुन एक नेत्रहीन पियानो प्लेयर की कहानी है, जिसका किरदार आय़ुष्मान खुराना निभा रहे हैं. जी हां आयुष्मान खुराना अंधे शख्स की भूमिका में है. वहीं राधिका आप्टे अंधाधुन में आयुष्मान खुराना के अपोजिट में नजर आ रही हैं. फिल्म में आयुष्मान खुराना तब्बू के घर में पियानों बजाते हैं. इस बीत तब्बू के घर में एक मर्डर हो जाता है. अब कहानी में सवाल उठता है कि क्या आयुष्मान इस मर्डर के गवाह है और क्या उन्होंने इस मर्डर को होते हुए देखा है. कुल मिलाकर अंधाधुन की पूरी कहानी सस्पेंस से भरपूर है. फिल्म अंधाधुन की पूरी कहानी जानने के लिए आपको कल तक का इंतजार करना पड़ रहा है. 

Andhadhun Movie Celebrity Review: अंधाधुंध में आयुष्मान खुराना, राधिका आप्टे और तब्बू के अभिनय की बॉलीवुड सितारों ने की तारीफ

Loveyatri Dialogue Promo : लवयात्रि के डायलॉग प्रोमो में अरबाज खान और सुहेल खान ने लगाई आयुष शर्मा की क्लास

Tags

Advertisement