Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Andhadhun Box Office Collection Prediction: आयुष्मान खुराना, राधिका आप्टे और तब्बू की फिल्म अंधाधुन पहले दिन कमा सकती है 3 करोड़

Andhadhun Box Office Collection Prediction: आयुष्मान खुराना, राधिका आप्टे और तब्बू की फिल्म अंधाधुन पहले दिन कमा सकती है 3 करोड़

Andhadhun Box Office Collection Prediction: बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना, राधिका आप्टे और तब्बू की अपकमिंग फिल्म अंधाधुन कल 5 अक्टूबर 2018 को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो रही है. आयुष्मान खुराना की फिल्म अंधाधुन बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 3 करोड़ के आस-पास बिजनेस कर सकती है.

Advertisement
ayushmann khurrana radhika apte tabu starrer andhadhun may earn 3 crore on opening day
  • October 4, 2018 2:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Andhadhun Box Office Prediction आयुष्मान खुराना, राधिका आप्टे और तब्बू की फिल्म अंधाधुन इस शुक्रवार 5 अक्टूबर 2018 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है.निर्देशक श्रीराम राघवन के डायरेक्शन में बनी फिल्म अंधाधुन बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर सकती है, हालांकि इसी दिन सलमान खान प्रोडक्शन में बनी फिल्म लवयात्री भी रिलीज हो रही है, जिसमें आयुष शर्मा और वरीना हुसैन बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. सलमान खान की लवस्टोरी आयुष्मान खुराना की फिल्म अंधाधुन पर भारी पड़ सकती है. फिल्म अंधाधुन को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 3 करोड़ के आस-पास बिजनेस कर सकती है.

जी हां आयुष्मान खुराना का फिल्म अंधाधुन बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन करीब 3 करोड़ रुपए का बिजनेस कर शानदार ओपनिंग कर सकती है. आयुष्मान खुराना की फिल्म अंधाधुन थ्रिलर और मिस्ट्री से भरपूर है. अंधाधुन में आयुष्मान खुराना एक अंधे शख्स की भूमिका निभा रहे हैं, जो कि एक पियानों प्लेयर होता है. वहीं राधिका आप्ते अंधे पियानों प्लेयर की प्रेमिका का किरदार निभा रही हैं. फिल्म में आयुष्मान और राधिका की हॉट कैमिस्ट्री दर्शकों का दिल जीत सकती है. 

वहीं अंधाधुन में तब्बू का हॉट अंदाज भी देखने लायक है. फिल्म में आयुष्मान तब्बू के घर में पियानों बजाते हैं और इसी दौरान वहां मर्डर हो जाता है. क्योंकि आयुष्मान फिल्म में अंधे का किरदार निभा रहे हैं तो अब सवाल ये उठता है कि क्या उन्होंने मर्डर होते हुए देखा है. फिल्म में आगे की कहानी पूरी तरह से मर्डर मिस्ट्री में उलझी हुई है. 

Andhadhun Movie Review: मर्डर मिस्ट्री पर बेस्ड है आयुष्मान खुराना, राधिका आप्टे और तब्बू की अंधाधुन

Andhadhun Movie Celebrity Review: अंधाधुंध में आयुष्मान खुराना, राधिका आप्टे और तब्बू के अभिनय की बॉलीवुड सितारों ने की तारीफ

Tags

Advertisement