Andhadhun Box Office Collection Day 3 Live Updates: आयुष्मान खुराना, राधिका आप्टे और तब्बू की फिल्म अंधाधुंध रिलीज हो गई है. फिल्म ने रिलीज के दूसरे दिन 5 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है. ऐसे में अनुमान लगाया जा सकता है कि, राधिका आप्टे और आयुष्मान खुराना की फिल्म रिलीज के तीसरे दिन 6 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर सकती है. फिल्म ने रिलीज से अब तक 7 करोड़ 40 लाख का बिजनेस कर लिया है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. आयुष्मान खुराना, राधिका आप्टे और तब्बू की फिल्म अंधाधुन बीते शुक्रवार को सिनेमाघरों में दस्कत दे चुकी है. फिल्म ने रिलीज के दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर 5 करोड़ की धमाकेदार कमाई की है. ऐसे में अनुमान लगाया जा सकता है कि, आयुष्मान खुराना और राधिका आप्टे की अंधाधुंध रिलीज के तीसरे दिन 6 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लेगी. फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 2 करोड़ 40 लाख का ओपनिंग कलेक्शन किया था. अंधाधुंध ने अब तक 7 करोड़ 40 लाख का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है.
फिल्म की कहानी की बात करें तो, आयुष्मान खुराना और राधिका आप्टे की फिल्म अंधाधुन एक थ्रिलर, सस्पेंस मूवी है. फिल्म में आयुष्मान खुराना का किरदार एक पियानो प्लेयर का है. अंधाधुन में आयुष्मान खुराना एक अंधे शख्स का रोल प्ले कर रहे हैं. फिल्म में राधिका आप्टे और आयुष्मान खुराना का रोमांटिक केमिस्ट्री नजर आ रही है. वहीं तब्बू फिल्म में काफी बोल्ड रोल करती नजर आ रही हैं. श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी फिल्म अंधाधुंध को दर्शको से काफी प्यार मिल रहा है. फिल्म के गाने को भी काफी पसंद किया जा रहा है.
राधिका आप्टे आयुष्मान खुराना की फिल्म के साथ सलमान खान के प्रोड्कशन हाउस में बनी फिल्म लवयात्री रिलीज हुई है. दोनों फिल्मों में सिनेमाघरों में जबरदस्त टक्कर होती नजर आ रही है. आयुष्मान खुराना की फिल्म के कलेक्शन में विकैंड में इजाफा हो सकता है. अब देखना ये है कि दर्शकों को कौन सी फिल्म ज्यादा पसंद आती है.
Andhadhun Box Office Collection Day 3 Live Updates
#AndhaDhun witnessed 100% growth on Saturday as it collected ₹ 5 cr nett . Total- ₹ 7.40 cr nett.
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) October 7, 2018
#Andhadhun Friday- ₹ 2.40 cr nett approx. #LoveYatri Friday- ₹ 1.80 cr nett approx. #Venom Friday- ₹ 4 cr nett approx.
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) October 6, 2018