Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Andaz Apna Apna Remake: आमिर खान को है यकीन, अंदाज अपना अपना रीमेक में रणवीर सिंह- वरुण धवन निभा सकते है उनका और सलमान खान का किरदार

Andaz Apna Apna Remake: आमिर खान को है यकीन, अंदाज अपना अपना रीमेक में रणवीर सिंह- वरुण धवन निभा सकते है उनका और सलमान खान का किरदार

Andaz Apna Apna Remake: आमिर खान और सलमान खान की हिट फिल्म अंदाज अपना अपना एक बार फिर से चर्चा में है. 90 की दशक में आई अंदाज अपना अपना में अब सलमान खान और आमिर खान की जगह रणवीर सिंह और वरुण धवन को लेने की चर्चा है. और अब आमिर खान ने भी फिल्म में दोनों की कास्टिंग को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Advertisement
aamir khan wants varun dhawan and ranveer singh to star in andaz apna apna remake
  • February 6, 2019 11:23 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉ़लीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड में इन दिनों रीमेक का सिलसिला शुरू है, फिर चाहे कोई फिल्म हो या कोई हिट गाना. और इस कड़ी में 1994 में आई आमिर खान और सलमान खान की सुपरहिट क्लट क्लासिक कॉमेडी फिल्म अंदाज अपना अपना भी शामिल है. और अब, आमिर खान ने भी खुद अपनी हिट फिल्म और इसके रीमके पर बात करते हुए कहा है कि अगर दोनों इस फिल्म में कास्ट होंगे तो उन्हें काफी अच्छा लगेगा.

रणवीर सिंह और वरुण धवन को सलमान खान और आमिर खान के रोल में देखने के लिए एक तरफ जहां आमिर खान बेहद एक्साइटेड है. वहीं दूसरी ओर उनका कहना है कि उन्हें यकीन नहीं है कि यह फिल्म बनाई जा रही है या नहीं, लेकिन अगर यह सच है, तो यह बड़ी खुशखबरी है और वह फिल्म में रणवीर सिंह और वरुण धवन दोनों को देखना पसंद करेंगे. सलमान खान और आमिर खान की अंदाज अपना अपना रिलीज के बाद तुरंत हिट नहीं थी, लेकिन दर्शकों को सलमान खान और आमिर खान की कॉमेडी टाइमिंग, फिल्म में करिश्मा कपूर और रवीना टंडन को पटानी की तकनीक और इसके गानों ने दर्शकों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी.

https://www.youtube.com/watch?v=1H0vtkIiPbM

जो नब्बे के दशक में बच्चों से लेकर बड़ों तक की फेवरेट बनीं. प्रोड्यूसर विन्नी सिन्हा और प्रीति सिन्हा एक बार फिर इस कल्ट कॉमेडी को नई कहानी अलग बैकग्राउंड के साथ बिग स्क्रीन पर लाने के बारें में सोच रहे हैं. फिलहाल जहां वरुण धवन अपनी नई फिल्म स्ट्रीट डांसर में बिजी है तो रणवीर सिंह गली बॉय में.

Varun Dhawan Street Dancer 3D first look: स्ट्रीट डांसर 3डी से वरुण धवन और श्रद्धा कपूर का दमदार फर्स्ट लुक रिलीज

Varun Dhawan Natasha Dalal Marriage: गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के साथ इस साल शादी करेंगे बॉलीवुड एक्टर वरूण धवन

https://www.youtube.com/watch?v=y3wYH65p6Vg

Tags

Advertisement