राज कुमार संतोषी की हालत बिगड़ी, सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती

बॉलीवुड के जाने-माने निर्देशक और डायरेक्टर राज कुमार संतोषी को सीने में दर्द की शिकायत के बाद रात करीब 9 बजे नानावती अस्पताल में‌ भर्ती कराया गया. बता दें कि घायल, घातक, दामिनी, बरसात, खाकी, हल्लाबोल, अंदाज अपना अपना जैसी कई बेहतरीन फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं.

Advertisement
राज कुमार संतोषी की हालत बिगड़ी, सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती

Aanchal Pandey

  • March 1, 2018 1:11 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई: बॉलीवुड के जाने-माने निर्देशक और डायरेक्टर राज कुमार संतोषी की तबीयत अचानक बिगड़ गई है, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. खबरों की मानें तो उन्हें हार्ट में दिक्कत के चलते मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां राज कुमार संतोषी का उपचार जारी है. बता दें कि राज कुमार संतोषी घायल, घातक, दामिनी, बरसात, खाकी, हल्लाबोल जैसी कई बेहतरीन फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं. खबर के अनुसार राज कुमार संतोषी सीने में दर्द की शिकायत के बाद रात करीब 9 बजे अस्पताल में‌ भर्ती कराया गया है.

खबरों की मानें तो राज कुमार संतोषी  की हालत को देखते हुए उन्हें फिलहाल आईसीयू में शिफ्ट करा दिया गया है, जहां डॉक्टर विवेक मेहान‌ राजकुमार संतोषी का इलाज कर‌ रहे हैं. राजकुमार संतोषी को कल रात ही बोनी कपूर के घर के बाहर देखा गया था, इतना ही नहीं संतोषी श्रीदेवी के अंतिम दर्शन करने भी पहुंचे थें. 

राजकुमार संतोषी ने साल 1982 में आई फिल्म ‘अर्ध्य सत्य’ से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत  की थी. ‘अर्ध्य सत्य’ में उन्होंने निर्देशक गोविंद निहलानी को असिस्ट किया था. 2013 में आई फिल्म ‘फटा पोस्टर निकला हीरो’ के बाद राजकुमार हिरानी ने अभी तक कोई फिल्म नहीं की है. ‘फटा पोस्टर निकला हीरो’ में शाहिद कपूर और इलियाना डीक्रूज लीड रोल में थे. 

श्रीदेवी के ट्विटर हैंडल से पति बोनी कपूर ने शेयर किया ये लेटर पढ़कर आपकी भी भर आएंगी आंखें

श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को भारत लाने में केरल का ये शख्स बना मददगार, 4700 शवों को भिजवा चुके हैं उनके वतन

 

 

Tags

Advertisement