Advertisement

अनन्या पांडे सोचती है मैं अकेला ही मरूंगा, ‘कॉल मी बे’ के एक्टर ने क्यों कही ऐसी बात

मुंबई: अनन्या पांडे और गुरफतेह पीरजादा इन दिनों अपनी नई वेब सीरीज ‘कॉल मी बे’ को लेकर सुर्खियों में हैं। इस सीरीज में दोनों के बीच एक लव स्टोरी को दिखाया गया है, जिसे दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। हाल ही में, गुरफतेह पीरजादा ने एक इंटरव्यू में अपनी को-स्टार अनन्या पांडे […]

Advertisement
अनन्या पांडे सोचती है मैं अकेला ही मरूंगा, ‘कॉल मी बे’ के एक्टर ने क्यों कही ऐसी बात
  • September 15, 2024 5:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

मुंबई: अनन्या पांडे और गुरफतेह पीरजादा इन दिनों अपनी नई वेब सीरीज ‘कॉल मी बे’ को लेकर सुर्खियों में हैं। इस सीरीज में दोनों के बीच एक लव स्टोरी को दिखाया गया है, जिसे दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। हाल ही में, गुरफतेह पीरजादा ने एक इंटरव्यू में अपनी को-स्टार अनन्या पांडे को लेकर मजेदार खुलासा किया है।

आप सिंगल कैसे हो सकते हैं?

एक इंटरव्यू में गुरफतेह ने अपनी डेटिंग लाइफ और रिलेशनशिप के बारे में खुलकर चर्चा की। बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि अनन्या के साथ काम करना उनके लिए बेहद मजेदार था। अनन्या की तरह कई लोग यह समझ नहीं पाते कि गुरफतेह किसी को डेट क्यों नहीं कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि सीरीज की शूटिंग के दौरान एक बार अनन्या ने उनसे सीधे सवाल किया, “तो अब आप किसे डेट कर रहे हैं?” जब गुरफतेह ने इसका उत्तर ‘नहीं’ में दिया, तो अनन्या ने हैरानी से पूछा, “आप सिंगल कैसे हो सकते हैं?”

अमेज़न प्राइम वीडियो

अनन्या के रिएक्शन को याद करते हुए गुरफतेह ने बताया कि अनन्या ने मजाक में कहा, “आप अकेले ही मर जाएंगे!” गुरफतेह ने इस पर हंसते हुए जवाब दिया कि उन्हें सिंगल रहना पसंद है। बता दें, ‘कॉल मी बे’ 6 सितंबर को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई है और इससे अनन्या पांडे ने अपना ओटीटी डेब्यू किया है। इस वेब सीरीज का निर्देशन कॉलिन डी कुन्हा ने किया है, जबकि इसका धर्माटिक एंटरटेनमेंट ने किया है। ‘कॉल मी बे’ में कुल आठ एपिसोड हैं, जिसमें अनन्या और गुरफतेह की केमिस्ट्री को खासतौर पर सराहा जा रहा है।

यह भी पढ़ें: रसगुल्ला खाने से होगा गोरा बच्चा पैदा, मसाबा गुप्ता को मिले टिप्स

Advertisement