Ananya Pandey On Alia Bhatt: स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से अपने करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस और एक्टर चंकी पांडे की लाडली बेटी अनन्या पांडे ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान आलिया भट्ट को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. अनन्या पांडे ने बताया कि आलिया भट्ट उनके लिए एक बड़ी इंस्पिरेशन हैं. जी हां, अनन्या पांडे ने कहा कि वो आलिया भट्ट की जर्नी से काफी इंस्पायर होती हैं. जिस तरह वो अपने करियर में आगे बढ़ रही हैं वैसे ही अनन्या भी अपने करियर को कामयाबी तक पहुंचाना चाहती हैं.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों में काम करने वाले एक्टर चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे की डेब्यू फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 बॉक्स ऑफिस पर अपना कुछ खास कमाल तो नहीं दिखा पाई, लेकिन अनन्या को दर्शकों और उनके फैंस ने पूरा सपोर्ट किया है और उनके अभिनय को काफी सराहा गया, लेकिन क्या आप जानते हैं कि अनन्या पांडे अपनी इंस्पिरेशन किसको मानती हैं ? नहीं, तो चलिए हम आपको बताते हैं अनन्या पांडे आलिया भट्ट को अपनी इंस्पिरेशन मानती हैं, जिन्होंने स्टूडेंट ऑफ द ईयर से ही अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी.
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अनन्या पांडे ने बताया कि वो आलिया भट्ट को बेहद पसंद करती हैं. अनन्या ने आगे बताया कि वो बॉलीवुड में आलिया भटट् की जर्नी से काफी इंस्पायर हुई हैं और आगे भी होती हैं. अनन्या ने आलिया की तारीफ करते हुए कहा कि आलिया ने कभी भी अपने शुरुआती करियर में खुद को परफेक्ट दिखाने का शो ऑफ नहीं किया और उनकी यही क्वालिटी ही मुझे काफी पसंद आती है.
https://www.instagram.com/p/Bw4G42WA4v-/?utm_source=ig_embed
अनन्या पांडे ने आगे कहा यह बात सच है कि आलिया से मुझे बहुत इंस्पिरेशन मिलता है. मैंने जो आलिया से सीखा है वो यह है कि करियर की शुरुआत से लेकर अब तक उन्होंने कभी भी खुद को परफेक्ट दिखाने का शो ऑफ नहीं किया. वो हमेशा अपनी पहली फिल्म में नॉर्मल रही हैं और रहती हैं. वहां से उनमें एक्ट्रेस के तौर पर एक ग्रोथ शुरू हुई और आज लोग उनका टैलेंट हर कोई देख सकता है. ऐसा नहीं है कि मैं कुछ और बनने की कोशिश करती हूं. मुझे आलिया जैसा बनना है, जो मुझे यकीन है बन जाउंगी.
https://www.instagram.com/p/Bx9Lhh4grsb/
https://www.instagram.com/p/BuN9ga5nF0K/
इसके अलावा अनन्या पांडे ने मशहूर एक्टर चंकी पांडे की बेटी होने के तौर पर अपनी बात रखते हुए बताया कि उनको इस लाइन में कदम रखने के बाद कितना प्रेशर महसूस होता है. अनन्या ने इस बार में बात करते हुए कहा कि प्रेशर तो रहता ही है, लेकिन मैं नेगेटिव चीजों पर ध्यान नहीं देना जरूरी नहीं समझती. बता दें कि अनन्या पांडे इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म पति पत्नी और वो की शूटिंग में व्यस्त है. फिल्म में अनन्या के साथ कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. यह फिल्म 6 दिसंबर 2019 को रिलीज होगी.
https://www.instagram.com/p/BvY9blVHly1/
https://www.instagram.com/p/BszSZMQH_DX/
https://www.instagram.com/p/Bt3qwF5Ht5T/
https://www.instagram.com/p/Btn0gZqHjXG/