Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Ananya Pandey Kartik Aaryan Video: कार्तिक आर्यन संग घूमती दिखीं अनन्या पांडे तो फैंस के दिमाग की बजने लगी घंटी

Ananya Pandey Kartik Aaryan Video: कार्तिक आर्यन संग घूमती दिखीं अनन्या पांडे तो फैंस के दिमाग की बजने लगी घंटी

Ananya Pandey & Kartik Aaryan Dinner together Video: 'सोनू के टीटू की स्वीटी' के हीरो कार्तिक आर्यन और एक्टर चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे को मुंबई के रेस्टोंरेंट में साथ में डिनर डेट पर स्पॉट किया गया.

Advertisement
Ananya Pandey & Kartik Aaryan Dinner together Video
  • December 18, 2018 4:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ के हीरो कार्तिक आर्यन और एक्टर चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे को एक साथ मुंबई के रेस्टोरेंट में स्पॉट किए गए. अनन्या पांडे ब्लैक ड्रेस में तो कार्तिक आर्यन भी ब्लैक जैकेट पहने नजर आए. दोनों को साथ में देख सोशल मीडिया पर तो बातें भी होने लगी हैं कि आखिर इन दोनों स्टार्स के बीच क्या पक रहा है. कुछ फैंस का कहना है कि इन दोनों की जोड़ी फिल्मों में नजर आने वाली है तो कुछ फैंस का मानना है कि इनके बीच भी कुछ पक रहा है.

इंस्टाग्राम पर सामने आई इस वीडियो में दोनों रेस्टोंरेंट से निकलते दिखाई दे रहे हैं. जिसके बाद फैंस ने उन्हें साथ में देखते ही फोटो और वीडियो बनाना शुरू कर दिया. बता दें अनन्या पांडे करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. इस फिल्म के पहले पार्ट में आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था. अनन्या पांडे फिल्म में डेब्यू करने से पहले ही खूब चर्चा में हैं.

बता दें कार्तिक आर्यन लुक्का छिप्पी में नजर आने वाले हैं. इससे पहले वह प्यार का पंचनाना, आकाशवाणी, कांची, प्यार का पंचनामा 2, गेस्ट इन लंदन और सोनू की टीटू की स्वीटी जैसी सुपरहिट फिल्म कर चुके हैं. हाल में ही उन्हें बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड भी मिला. वहीं अनन्या पांडे और कार्तिक आर्यन को साथ देख फैंस की बेकरारी बढ़ गई है. दोनों को साथ देख अफवाहें हैं कि दोनों के बीच जरूर कोई खिचड़ी पक रही है.

https://www.instagram.com/p/BrhNjKNhjn4/?utm_source=ig_share_sheet&igshid=c5hpt63fc4va&fbclid=IwAR0WLiNb-XODxEtizcoSB4iFFPT-X-1r8rAkGeoBOJKJHpS1kKD49Ds_DUY

Isha Ambani Anand Piramal Pre Wedding: ईशा अंबानी और आनंद पीरामल के संगीत में ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन ने तेरे बिना गाने पर किया रोमांटिक डांस, देखें वीडियो

Ayushmann Khurrana Vicky Kaushal in Koffee With Karan 6: विक्की कौशल के साथ कॉफी विद करण में आए आयुष्मान खुराना का खुलासा- सच में डोनेट किया था स्पर्म

Tags

Advertisement