मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे अपनी अपकमिंग फिल्म ड्रीम-2 को लेकर चर्चा में बनी हुई है। इस फिल्म में वो आयुष्मान खुराना के साथ नजर आएंगी। हाल ही में एक्ट्रेस अपनी कजिन अलाना पांडे की शादी में शामिल हुई। वहीं अलाना के बिग डे पर अभिनेत्री खूब सज-संवरकर पहुंची थीं। इस दौरान अनन्या पांडे ने […]
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे अपनी अपकमिंग फिल्म ड्रीम-2 को लेकर चर्चा में बनी हुई है। इस फिल्म में वो आयुष्मान खुराना के साथ नजर आएंगी। हाल ही में एक्ट्रेस अपनी कजिन अलाना पांडे की शादी में शामिल हुई। वहीं अलाना के बिग डे पर अभिनेत्री खूब सज-संवरकर पहुंची थीं। इस दौरान अनन्या पांडे ने अपने पापा चंकी पांडे और भाई अहान के साथ जमकर डांस भी किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
अनन्या पांडे ने बहन की शादी में जबरदस्त डांस कर सभी को हैरान कर दिया। अनन्या ने पापा चंकी पांडे संग ‘सात समुंदर पार’ गाने पर जबरदस्त डांस किया। ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में अनन्या पहले अपने भाई अहान के साथ डांस कर रही होती है। बाद में चंकी भी एक्ट्रेस के साथ डांस करने लगते हैं। बहन की शादी में अनन्या ने मनीष मल्होत्रा की प्लम ब्लू साड़ी कैरी की थी। इसके साथ उन्होंने आइवरी कलर की बिकनी-स्टाइल स्ट्रैपी ब्लाउज़ पहना था।
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे अपनी फिल्म ड्रीम गर्ल- 2 को लेकर खूब सुर्ख़ियों में है। इस फिल्म में वो आयुष्मान के साथ नजर आएंगी। फिल्म के पहले पार्ट में आयुष्मान खुराना और नुसरत भरुचा नजर आए थे। जानकारी के लिए बता दें, ड्रीम गर्ल 2019 में बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी। अब आयुष्मान खुराना इस फिल्म के सीक्वल के साथ दोबारा पधार रहे हैं। ड्रीम गर्ल 2 में इस बार आयुष्मान के साथ नुसरत नहीं बल्कि अनन्या पांडे नजर आने वाली हैं। वहीं इस बार अभिषेक बनर्जी भी कॉमेडी का तड़का लगाते नजर आएंगे। सीक्वल में अन्नू कपूर और मनजोत सिंह भी दिखेंगे। इस फिल्म का डायरेक्शन राज शांडिल्य कर रहे हैं। वहीं इस फिल्म की प्रोड्यूसर एकता कपूर हैं। देखते हैं आयुष्मान संग अनन्या की जोड़ी कमाल कर पाती है या नहीं। इसके अलावा अनन्या पांडे फिल्म ‘खो गए हम कहां’ में भी नजर आने आने वाली है।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार