Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Ananya Panday Viral Photo : 31 हजार की शॉर्ट ड्रेस में दिखीं चंकी पांडे की बेटी, अनन्या का ये रूप देख आप भी बोलेंगे – Ufff

Ananya Panday Viral Photo : 31 हजार की शॉर्ट ड्रेस में दिखीं चंकी पांडे की बेटी, अनन्या का ये रूप देख आप भी बोलेंगे – Ufff

Ananya Panday Viral Photo  नई दिल्ली, Ananya Panday Viral Photo  अनन्य पंड्या सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. इन दिनों वह अपनी अपकमिंग फिल्म गहराइयाँ की प्रोमोशंस में काफी व्यस्त भी हैं. इसी बीच उनका एक लुक काफी पसंद किया जा रहा है. उनका ये स्तुन्निंग लुक देख आप भी इम्प्रेस हो जाएंगे. ग्लॉसी लुक […]

Advertisement
  • February 2, 2022 8:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Ananya Panday Viral Photo 

नई दिल्ली, Ananya Panday Viral Photo  अनन्य पंड्या सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. इन दिनों वह अपनी अपकमिंग फिल्म गहराइयाँ की प्रोमोशंस में काफी व्यस्त भी हैं. इसी बीच उनका एक लुक काफी पसंद किया जा रहा है. उनका ये स्तुन्निंग लुक देख आप भी इम्प्रेस हो जाएंगे.

ग्लॉसी लुक के साथ आयीं नज़र

अनन्या ने बीते दिनों बिग बॉस फिनाले में अपनी फिल्म गहराइयां की प्रोमोशंस के लिए जो मिनी बॉडीकॉन ड्रेस पहनी वह काफी ख़ास है. ये ड्रेस पहन कर अनन्या बिलकुलडिवा लग रही हैं. इसकी कुछ तसवीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर भी शेयर की है. अपनी इस शार्ट ड्रेस के साथ एक्ट्रेस ने ग्लॉसी मेकअप और लिपस्टिक के साथ लुक को कॉम्पलिमेंट किया. इसके साथ उन्होंने अपने बालों को भी ओपन ही रखा.

फैशन डिवा का टैग हो रहा है उनके नाम

अबतक अनन्या की इन फोटोज़ पर 7 लाख से ज़्यादा लाइक्स आ चुके हैं. जिसके साथ अनन्या की फैंस भी इन फोटोज पर जमकर कमाई कर रहे हैं. आपको बता दें, अनन्या ने ये जो ड्रेस पहनी है वो द डॉल हाउस की है जिसकी कीमत कुल 31 हज़ार रूपए है. उनके इस लुक से अब फैशन डिवा का टैग भी उनके ही नाम होगा ऐसा लगता है.

मल्टी स्टारर फिल्म में नज़र आएंगी अनन्या

वर्क फ्रंट की बात करें तो अनन्या जल्द ही मल्टी स्टारर फिल्म गहराइयाँ में नज़र आने वाले हैं. इस फिल्म में दीपिका पादुकोण, सिद्धांत चतुर्वेदी, धैर्य करवा लीड रोल में नज़र आने वाले हैं. ये फिल्म 11 फरवरी को रिलीज़ होने वाली है.

यह भी पढ़ें:

Budget Session 2022 : संसद का बजट सत्र शुरू, राष्ट्रपति ने अभिभाषण में कहा कोरोनाकाल में गरीबों का रखा ख्याल

देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर

Advertisement