Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Ananya Panday So Positive DSR Initiative: अनन्या पांडे ने ऑनलाइन धमकियों के खिलाफ शुरू की सो पॉजिटिव मुहिम, सोशल मीडिया पर फैलाएंगी जागरुकता

Ananya Panday So Positive DSR Initiative: अनन्या पांडे ने ऑनलाइन धमकियों के खिलाफ शुरू की सो पॉजिटिव मुहिम, सोशल मीडिया पर फैलाएंगी जागरुकता

Ananya Panday So Positive DSR Initiative: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने ऑनलाइन धमकियों के खिलाफ सो पॉजिटिव (So+) नाम से डिजिटल सोशल रेस्पॉन्सिबिलिटी इनिशिटिएव की शुरुआत की है. इस पहल के जरिए अनन्या पांडे सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस और अन्य लोगों को मिलने वाली धमकियां और गंदे कमेंट्स के खिलाफ जागरुकता फैलाएंगी. अनन्या पांडे बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे की बेटी हैं और हाल ही में उन्होंने स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 फिल्म से फिल्मी करियर की शुरुआत की है.

Advertisement
Ananya Panday So Positive DSR Initiative
  • June 30, 2019 7:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 फिल्म से फिल्मी करियर की शुरुआत करने वालीं अनन्या पांडे ने ऑनलाइन धमकियों के खिलाफ डिजिटल सोशल रेस्पॉन्सिबिलिटी कैंपन की शुरुआत की है. चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे ने विश्व सोशल मीडिया दिवस के मौके पर रविवार को सो पॉजिटिव नाम से एक डिजिटल सोशल रेस्पॉन्सिबिलिटी (DSR) इनिशिएटिव की शुरुआत की. सो पॉजिटिव इनिशिटिव के जरिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन धमकियों के खिलाफ जागरुकता लाने का काम होगा. बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने इस इनिशिटिएव की जानकारी देते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो भी पोस्ट किया है.

ढाई मिनट के इस वीडियो में अनन्या पांडे ने कहा, “बड़े होने का एक हिस्सा जिम्मेदारी ले रहा है और मैं एक सहस्त्राब्दी के दौरान, अनन्या पांडे ने मैं अनन्या पांडे आप सभी को मेरी डिजिटल सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी इनिशिएटिव ‘सो +’ के बारे में बताती हूं. लोग सोशल मीडिया पर लिखते हैं कि आप बहुत पतले हैं. आपके पास कोई प्रतिभा नहीं है या आप बहुत लंबे हैं. आप अपने पिता के पैसे पर उड़ा रहे हैं. आप भाई-भतीजावाद से आगे बढ़े हैं. आपको इम्पलांट की जरूरत है. कुछ लोग मुझे ओवर एक्टिंग की दुकान बोलते हैं तो कुछ फैशन डिजास्टर. उन्होंने मेरी माँ, मेरे पिताजी और यहां तक कि मेरे छोटे भाई बहन और मेरे दोस्तों के बारे में लिखा. उन्होंने मुझ पर झूठा होने का आरोप भी लगाया.”

अनन्या पांडे ने कहा कि एक पल के लिए, मैंने इस बारे में सोचा कि ये लोग कौन हैं. उनका कोई चेहरा नहीं है. ये लोग अज्ञात हैं. इनकी कोई पहचान नहीं. ये सिर्फ फेक सोशल मीडिया अकाउंट्स के सिवाय कुछ भी नहीं हैं. पहले मैंने सोचा कि ये सिर्फ मेरे साथ ही क्यों हो रहा है, लेकिन बाद में पता चला कि मैं अकेली नहीं हूं, कई लोगों को सोशल मीडिया पर भद्दे कमेंट्स से गुजरना होता है.

https://www.instagram.com/p/BzUyHeBgBb6/

https://www.instagram.com/p/BzQLSg5Af4v/

https://www.instagram.com/p/BzID67NAwe6/

आपको बता दें कि अनन्या पांडे फेमस बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे की बेटी हैं. उन्होंने हाल ही में स्टूडेंट ऑफ द ईयर मूवी के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया है. फिल्म एक्ट्रेस होने के साथ ही अनन्या सोशल मीडिया स्टार भी हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 32 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं और समय-समय पर वे अपने फैंस को लुभाने के लिए फोटो और वीडियो पोस्ट करती रहती हैं. बताया जा रहा है कि अनन्या पांडे जल्द ही पति पत्नी और वो में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में तारा सुतारिया और टाइगर श्रॉफ भी होंगे.

Zaira Wasim Quits Bollywood, Quran Islam Statement: दंगल की सीक्रेट सुपरस्टार जायरा वसीम के बॉलीवुड छोड़ने के पीछे क्या है इस्लाम और अल्लाह की सीख, कुरान हदीस

Ananya Pandey Hot Item songs, Dance Song, Dance Performance and hot scenes: अनन्या पांडे हॉट सॉन्ग आइटम नंबर

Tags

Advertisement