बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. अनन्या पांडे, कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर ने अपनी फिल्म पति पत्नी और वो के रीमेक की शूटिंग शुरू कर दी है. तीनों ही सितारें लखनऊ पहुंच गए हैं. अनन्या पांडे ने फिलहाल अपनी एक फोटो शेयर की है जिसमें उन्होंने अपने लखनऊ शूटिंग शेड्यूल की जानकारी दी है और इसके साथ उन्होंने लखनऊ के फेमस कबाब को लेकर ये पोस्ट किया है. वहीं कार्तिक आर्यन ने भी अपनी एक फोटो शेयर कर शूटिंग की जानकारी दी है.
कार्तिक आर्यन ने अपनी फोटो के साथ लिखा है, ‘चिंटू त्यागी चला लखनऊ. ‘कार्तिक आर्यन फिल्म में चिंटू का किरदार निभा रहे हैं हाल ही में कार्तिक आर्यन ने इस फिल्म से अपना लुक शेयर किया था, जिसमें वो सिंपल पैंट शर्ट के साथ मूछों में नजर आए थे. बता दें फिल्म में भूमि पेडनेकर कार्तिक आर्यन की पत्नी का रोल प्ले कर रही हैं वहीं अनन्या पांडे उनके साथ फिल्म में इश्क फरमाती नजर आएंगी. 1978 में आई फिल्म पति, पत्नी और वो का ये फिल्म रीमेक है. रीमेक का निर्देशक मुदस्सर अजीज कर रहे हैं.
फिल्मी पर्दे पर पहली बार कार्तिक आर्यन के साथ अनन्या पांडे और भूमि पेडनेकर नजर आएंगी. इस जोड़ी को लेकर भी दर्शक खासे उत्साहित हैं. कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी फिल्मों को लेकर खासे व्यस्त हैं. पति पत्नी और वो रीमेक के अलावा कार्तिक ने हाल ही में सारा अली खान के साथ लव आजकल 2 की शूटिंग खत्म की है. वहीं करण जौहर की फिल्म दोस्ताना 2 में कार्तिक आर्यन जाह्नवी कपूर के साथ नजर आएंगे.
भूमि पेडनेकर के फिल्मों की बात करें तो जल्द ही वो फिल्म सांड की आंख में दिखाई देंगी, हाल ही में इस फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था. इसके अलावा भूमि अर्जुन कपूर के साथ फिल्म बाला में नजर आएंगी.
Turkey Vs Israel Syria Kurds: सीरिया में बशर अल असद के देश छोड़कर भागने के…
महाराष्ट्र के नांदेड़ में अप्रैल 2006 में हुए ब्लास्ट मामले में कोर्ट ने 12 लोगों…
मूंगफली, जिसे गरीबों का बादाम भी कहा जाता है, भारतीय खानपान का एक अहम हिस्सा…
कुछ देशों में सोशल मीडिया पर सख्त बैन हैं। जी हां, वहां लोगों को फेसबुक-इंस्टाग्राम…
सोशल मीडिया पर आपने कई ऐसे वीडियो देखें होंगे जिनमें लोग अक्सर अजीबो-गरीब तरह से…
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में ब्लास्ट हुआ है। हम हमले में 7 जवान शहीद हो गए…