Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Ananya Panday Film Pati Patni aur Woh Remake: पति पत्नी और वो रीमेक के लिए अनन्या पांडे ने बढ़ाया पांच किलो वजन, कार्तिक आर्यन संग फिल्म में करेंगी रोमांस

Ananya Panday Film Pati Patni aur Woh Remake: पति पत्नी और वो रीमेक के लिए अनन्या पांडे ने बढ़ाया पांच किलो वजन, कार्तिक आर्यन संग फिल्म में करेंगी रोमांस

Ananya Panday On Pati Patni Aur Woh Remake: स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली अनन्या पांडे अपनी आने वाली फिल्म पति पत्नी और वो के रिमेक को लेकर काफी तैयारियां कर रही हैं. अनन्या पांडे ने एक चैट शो में बताया कि वह अपनी आने वाली फिल्म के लिए काफी मेहनत कर रही हैं उन्होंने 5 केजी अपना वजन बढ़ाया है.

Advertisement
Ananya Panday Film Pati Patni Woh Ramake
  • July 6, 2019 10:54 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क,मुंबई. स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली अनन्या पांडे अपनी आने वाली फिल्म पति पत्नी और वो को लेकर काफी तैयारिया कर रही हैं. अनन्या पांडे ने एक चैट शो में बताया कि वह अपनी आने वाली फिल्म के लिए काफी मेहनत कर रही हैं उन्होंने 5 केजी अपना वजन बढ़ाया है. इस फिल्म के किरदार के लिए उन्हें होमवर्क करना था इसलिए उन्होंने अपना बजन बढाया. अनन्या बताती हैं कि किस तरह से उन्होंने अपना वजन बढ़ाया है और कितनी मेहनत लगी है. उन्होंने कहा कि मै हर दो घंटे में खाना खाती हूं क्योंकि मेरा वजन बढ़ना इतना आसान नहीं है.

अनन्या कहती है कि वो किस तरह एक सख्त रुटिन का पालन कर रही है और उसके पिलेट्स ट्रेनर यास्मीन कराचीवाला देख रही हैं कि वह क्या खाती है क्या नहीं. मेरे लिए ये आसान नहीं है लेकिन ये जरूरी है इसलिए मुझे काफी मेहनत करनी पड़ रही है, मैने अपने खाने में बहुत कुछ ऐड कर लिया है. प्रोटिन से लेकर विटमीन तक सारी बातों पर मुझे ज्यादा ध्यान देना पड़ता है. हालांकि इस बात का ध्यान रखने के लिए ट्रेनर है.

पति पत्नी और वो फिल्म एक रिमेक फिल्म है. फिल्म की कास्ट आने वाले दिनों में शूटिंग करने के लिए लखनऊ जाने वाले हैं. कुछ समय पहले कास्ट का पहला लुक सामने आया था और भूमि, कार्तिक और अनन्या की तस्वीरें वायरल हुई थी. उन्होंने फिल्म को लेकर बताया कि 2 महीने के लिए यूपी में शूटिंग करेंगे और फिल्म को वहीं पोस्ट करेंगे. इस फिल्म के निर्माता भूषण कुमार फिल्म 6 दिसंबर, 2019 को रिलीज़ होने की उम्मीद है.

https://www.instagram.com/p/BzaFaHpgJ55/

https://www.instagram.com/p/BzAq1eWguFH/

https://www.instagram.com/p/Bymyq52AQ3y/

https://www.instagram.com/p/Bx6zFZUgt-0/

https://www.instagram.com/p/Bxg5g50g-x7/

https://www.instagram.com/p/BxERWj6AGVg/

https://www.instagram.com/p/Bv8RUIdgTpc/

https://www.instagram.com/p/BvlIK0cgTi1/

Happy Birthday Ranveer Singh: बॉलीवुड के सुपर स्टार रणवीर सिंह के बर्थडे पर जानें उनसे जुड़ी बेहद रोचक बातें

Mera Naam Joker Full HD Hindi Movie Watch Online: ऑनलाइन फ्री में देखें राज कपूर और ऋषि कपूर की सुपहहिट फिल्म मेरा नाम जोकर

Tags

Advertisement