Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Ananya Panday on Kartik Aaryan and Sara Ali Khan: अनन्या पांडे, सारा अली खान और कार्तिक आर्यन के लव ट्रायंगल पर नया खुलासा

Ananya Panday on Kartik Aaryan and Sara Ali Khan: अनन्या पांडे, सारा अली खान और कार्तिक आर्यन के लव ट्रायंगल पर नया खुलासा

Ananya Panday on Kartik Aaryan and Sara Ali Khan: अनन्या पांडे ने एक चैट शो में खुलासा किया है कि कार्तिक आर्यन किसी भी एक व्यक्ति के साथ नहीं बल्कि सभी के साथ अच्छे लगेंगे क्योंकि वह देखने में इतने गुड लुकिंग है. दरअसल अनन्या से एक चैट शो में पूछा गया था कि कार्तिक एक्ट्रेस सारा अली खान के साथ या आपके साथ अच्छे लगेंगे.

Advertisement
Ananya Panday on Kartik Aaryan and Sara Ali Khan
  • July 11, 2019 7:53 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: Ananya Panday on Kartik Aaryan and Sara Ali Khan: हम सभी जानते है कि अनन्या पांडे और सारा अली खान एक्टर कार्तिक आर्यन को काफी पसंद करती हैं. इस बात का इजहार दोनों ही एक्ट्रेस कर चुकी हैं , लेकिन फर्क सिर्फ इतना है कि अनन्या ने इस बात कह दिया था कि उनकी उम्र में तो क्रश होते रहते हैं आज उनको कार्तिक आर्यन पर कल किसी और पर हो सकता है. अब इस पूरे ट्रायंगल लव स्टोरी पर ट्विस्ट आ गया है. एक चैट शो के दौरान अन्यया ने खुलासा किया है कि कार्तिक ना सिर्फ सारा अली खान और उनके साथ अच्छे लगते हैं बल्कि वो देखने में इतने अच्छे लगते हैं कि वह सभी के साथ अच्छे लगते है.

आपको बता दें कि सारा अली खान और अनन्या पांडे के साथ कार्तिक आर्यन की फिल्म आने वाली है. अन्यया के साथ पत्नी पत्नी और वो में कार्तिक और भूमि पेडनेकर आपको नजर आएगी. इस फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरु होगी. वगी सारा अली खान एक्टर कार्तिक के साथ फिल्म लव आज कल 2 में नजर आएंगी. इस फिल्म की शूटिंग भी शुरु हो चुकी है. सारा ने तो कार्तिक के साथ मस्ती करते हुए की फोटो वीडिोय भी सोशल मीडिया भी शेयरर किए थे. ऐसे में ये कहना मुश्किल हो पा रहा है कि कार्तिक एक्ट्रेस सारा को पसंद करते या फिर अनन्या पांडे को. फिलहाल अभी तक इन तीनों ने अपने रिश्ते को लेकर कोई भी खुलासा नहीं किया है. 

https://www.instagram.com/p/BvYZBAjBgn0/

https://www.instagram.com/p/BzX-83dl3f5/

अनन्या पांडे ने बॉलीवुड में फिल्म में स्टूडेंट ऑफ द ईयर डेब्यू किया था. वही सारा अली खान ने  फिल्म केदारनाथ से डेब्यू किया था. दोनों की ही पहली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक रही थी. यही वजह है कि दोनों की अपने करियर में आगे बढ़ रही हैं. लेकिन अब देखना होगा कि इन दोनों की निजी जिदंगी में कार्तिक आर्यन की एंट्री कितनी लकी साबित होती है क्योंकि दोनो की कार्तिक के साथ फिल्म कर रही हैं. 

Akshay Kumar Movie Sooryavanshi: अक्षय कुमार और रोहित शेट्टी ने सूर्यवंशी के लिए अभिमन्यु सिंह संग हैदराबाद में फिल्माएं एक्शन सीन

Ananya Panday on Suhana Khan And Shanaya Kapoor: बेस्ट फ्रेंड सुहाना खान और शनाया कपूर के बॉलीवुड डेब्यू करने का इंतजार कर रही हैं अनन्या पांडे 

Tags

Advertisement