Anant Ambani Radhika Merchant Wedding: मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शाही शादी का आयोजन किया गया। इस भव्य समारोह में अंबानी परिवार और मेहमानों ने शानदार तरीके से शिरकत की। आइए, जानते हैं इस शाही शादी के कुछ खास पल।

Anant Ambani Radhika Merchant Wedding Live Updates - India TodayAnant Ambani Radhika Merchant Wedding Live Updates - India Today

दूल्हे राजा का फर्स्ट लुक

अनंत अंबानी का दूल्हे राजा वाला फर्स्ट लुक सभी को मंत्रमुग्ध कर गया। अनंत ने गोल्डन कलर की बंद गले वाली शेरवानी पहनी थी, जिसमें वे बेहद आकर्षक लग रहे थे। उनके माता-पिता, मुकेश अंबानी और नीता अंबानी भी मैचिंग लुक में दिखाई दिए। मुकेश अंबानी ने गुलाबी रंग की शेरवानी और नीता अंबानी ने खूबसूरत गोल्डन कलर का लहंगा पहना।

शादी के लिए निकली भव्य बारात

जब अनंत अंबानी की शादी के लिए बारात निकली, तो गाड़ियों के आगे बाराती ढोल और ताशे की धुन पर नाचते हुए नजर आए। सारा माहौल उत्सवमय हो गया और सब झूमते हुए बारात का हिस्सा बने। एंटीलिया से बारात निकलते समय का दृश्य बेहद शानदार था, जिसमें हर कोई जश्न में डूबा हुआ था।

वेन्यू पर शाही अंदाज में पहुंचे अनंत

अनंत अंबानी अपनी दुल्हन राधिका को ब्याहने के लिए शान से जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर पहुंचे। उनके परिवार के सदस्य उनका हाथ थामकर उन्हें अंदर ले गए। मुकेश अंबानी ने बेटे और पत्नी के साथ फोटोग्राफर को पोज दिए, जो इस खास दिन को और भी यादगार बना दिया।

‘बैंड बाजा बारात’

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी न केवल उनके परिवार के लिए, बल्कि सभी मेहमानों के लिए भी एक यादगार अनुभव रही। शाही शादी के इस भव्य आयोजन में हर एक पल को खास और यादगार बनाया गया। नवविवाहित जोड़े को ढेरों शुभकामनाओं के साथ इस नए जीवन की शुरुआत की हार्दिक बधाई।

 

ये भी पढ़ें: अनंत-राधिका की शादी में बॉलीवुड, खेल व राजनीति के सेलिब्रिटीज का जमावड़ा