Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Anant Radhika Pre Wedding: नीता अंबानी ने ‘या देवी सर्वभूतेषु’ डांस परफॉर्मेंस से किया मंत्रमुग्ध, तस्वीरें हुई वायरल

Anant Radhika Pre Wedding: नीता अंबानी ने ‘या देवी सर्वभूतेषु’ डांस परफॉर्मेंस से किया मंत्रमुग्ध, तस्वीरें हुई वायरल

मुंबई: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का तीन दिवसीय प्री-वेडिंग इवेंट अब खत्म हो गया है. बता दें कि प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन 1 मार्च 2024 को गुजरात के जामनगर में शुरू हुआ था. इसमें देश-विदेश की कई मशहूर हस्तियां शामिल हुईं. देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे की प्री-वेडिंग […]

Advertisement
Anant Radhika Pre Wedding: नीता अंबानी ने ‘या देवी सर्वभूतेषु’ डांस परफॉर्मेंस से किया मंत्रमुग्ध, तस्वीरें हुई वायरल
  • March 4, 2024 8:51 am Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

मुंबई: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का तीन दिवसीय प्री-वेडिंग इवेंट अब खत्म हो गया है. बता दें कि प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन 1 मार्च 2024 को गुजरात के जामनगर में शुरू हुआ था. इसमें देश-विदेश की कई मशहूर हस्तियां शामिल हुईं. देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे की प्री-वेडिंग सेरेमनी को खूब सराहना मिली. बांहों में बांहे डाल डांस करते नजर आये Mukesh Ambani और Nita Ambani, क्या  आपने देखाइस जश्न की तस्वीरें और वीडियो धीरे-धीरे सामने आ रही हैं. नीता अंबानी का एक वीडियो जारी हुआ है जिसमें वो ‘या देवी सर्वभूष’ गाने पर खूबसूरत डांस करती नजर आ रही हैं. इसके साथ ही इस फंक्शन में बॉलीवुड सितारों की खूबसूरत तस्वीरें भी ली गईं. तो आइए देखते है…

नीता अंबानी ने डांस परफॉर्मेंस से किया मंत्रमुग्धनीता अंबानी ने दी डांस परफॉर्मेंस, वीडियो में देखें कैसे तालियों से गूंज  गया हॉल - Nita ambani dance to raghupati raghava raja ram at nita mukesh  ambani cultural centre clip gone

नीता अंबानी नृत्य कला में बहुत माहिर हैं. बता दें कि नीता अंबानी अक्सर अंबानी परिवार के समारोहों में अपने डांस परफॉर्मेंस से मंत्रमुग्ध कर देती हैं, और इस बार जब उनके सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग सेरेमनी चल रही थी तो वो कैसे रुक सकती थीं? और इस बार नीता अंबानी ने ‘या देवी सर्वभूतेषु’ में अपने शानदार कथक प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया है. इस इवेंट में सामने आया उनका ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है.Nita Ambani Dance Video | नीता अंबानी के डांस ने 'NMACC' की ओपनिंग सेरेमनी  में लगाया चार चांद, इस गाने पर थिरकी, देखें Video | Navabharat (नवभारत)

हालांकि बॉलीवुड की दिग्गज सितारों से लेकर इंडस्ट्री के टॉप हस्तियां भी प्री-वेडिंग समारोह में पहुंचे. ख़बरों के मुताबिक अनंत और राधिका 2 जुलाई को शादी के बंधन में बंधने वाले है. अनंत और राधिका के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में शिरकत करने के लिए देश-विदेश से कईं बड़ी हस्तियां जामनगर पहुंची, Nita Mukesh Ambani Cultural Center Along with the Ambani family,  Rajinikanth, Aamir Khan and Alia Bhatt are the stars - News Directory 3और इस प्री-वेडिंग समारोह में लगभग 1,000 मेहमानों से ज्यादा लोग शामिल हुए, इसके साथ ही वेन्यू के 2 वीडियो ऑनलाइन लीक हुए हैं.

आज दिल्ली सरकार पेश करेगी अपना बजट, रामराज्य की अवधारणा पर होगा आधारित

Advertisement