Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Anant Ambani radhika merchant at Akash Ambani Shloka Mehta wedding: आकाश अंबानी के छोटे भाई अनंत के साथ दिखीं राधिका मर्चेंट, देखें फोटो

Anant Ambani radhika merchant at Akash Ambani Shloka Mehta wedding: आकाश अंबानी के छोटे भाई अनंत के साथ दिखीं राधिका मर्चेंट, देखें फोटो

Anant Ambani radhika merchant at Akash Ambani Shloka Mehta wedding: बीते दिन यानी 9 मार्च को आकाश अंबानी – श्लोका मेहता शादी के बंधन में बंध चुके हैं. इस मौके पर आकाश के छोटे भाई अनंत एक्ट्रेस राधिका मर्चेंट के साथ नजर आए. कहा जा रहा है कि राधिका उनकी गर्लफ्रेंड हैं.

Advertisement
Anant Ambani radhika merchant at Akash Ambani Shloka Mehta wedding
  • March 10, 2019 11:25 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. आकाश अंबानी – श्लोका मेहता आखिरकार शादी के बंधन में बंध गए. इस खास मौके पर इनकी शादी में बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड के फिल्मी सितारें इकट्ठा हुए. इस दौरान आकाश अंबानी के छोटे भाई अनंत कुमार भी काफी लाइमलाइट में रहे. दरअसल अनंत के साथ एक्ट्रेस राधिका मर्चेंट के साथ नजर आईं. कहा जाता है कि राधिका अनंत की गर्लफ्रेंड हैैं. इस शादी में अनंत ने पिंक कुर्ता पहना हुआ था. वहीं राधिका ऑरेट लहंगे में बहुत प्यारी लग रही हैं.

राधिका मर्चेंट को अनंत की जोड़ी को सभी पसंद कर हैं. इस क्रम में कहा यह भी जाता है कि अनंत ने राधिका के साथ सगाई भी कर ली थी, लेकिन इस प्रकार की खबरें मात्र अफवाह बताई गई. कल यानी 9 मार्च को आकाश अंबानी की शादी में शाहरुख खान से लेकर अमिताभ बच्चन शामिल हुए. इस बीच सभी की उत्सुकता राधिका के बार में जानने के लिए बढ़ती जा रही है.

https://www.instagram.com/p/Buq3AchjXrB/

https://www.instagram.com/p/BuwP73PDWoR/

https://www.instagram.com/p/Buz2YsbgaA6/

राधिका मर्चेंट बिजनेस फैमली से संबंध रखती हैं. कहा जा रहा है कि यह अंबानी परिवार की खास मेहमान दोस्त है. इस खास मौके पर दर्शकों की निगाहें इन पर भी गई. दरअसल फैमली फोटो में राधिका को भी खास तव्वजों मिली इसलिए सभी दर्शक राधिका को देखने में मशगूल हो गए.

Reliance Jio Data offers: ये हैं रिलायंस जियो के ग्राहकों के लिए धमाकेदार डेटा प्लान

David Warner Century: कोहनी की चोट के बाद मैदान पर लौटे डेविड वार्नर ने जड़ा आतिशी शतक, मार्च में खत्म हो रहा है एक साल का प्रतिबंध

Tags

Advertisement