अनंत अंबानी ने 'लालबाग चा राजा' को चढ़ाया 20 किलो सोने का मुकुट, कीमत जान उड़ जाएंगे होश

मुंबई: ‘लालबाग चा राजा’ की पहली झलक के मौके पर गुरुवार को मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी ने गणपति बप्पा को 20 किलो सोने का मुकुट दान किया। इसके बाद मुकुट की चर्चा जोर-शोर से हो रही है, क्योंकि इसकी कीमत 15 करोड़ रुपये बताई जा रही है। बता दें, अनंत अंबानी और रिलायंस फाउंडेशन की ओर से यह अनमोल मुकुट दान में दिया गया, जो तुरंत ही ‘लालबाग चा राजा’ की मूर्ति को पहनाया गया।

मंडल अध्यक्ष बालासाहेब कांबले

इस मौके पर ‘लालबाग चा राजा’ मंडल के अध्यक्ष बालासाहेब कांबले ने कहा, “अंबानी परिवार लंबे समय से हमारे मंडल से जुड़ा हुआ है और गणपति बप्पा के प्रति उनकी भक्ति देखकर हमें गर्व महसूस होता है। वहीं इस साल अंबानी परिवार ने 20 किलो का सोने का मुकुट दान में दिया है। अंबानी परिवार की भक्ति और सहयोग हमारे उत्सव हमेशा विशेष रहा है।”

https://www.inkhabar.com/wp-content/uploads/2024/09/lalbaugcha-raja-anant-ambani.mp4

सनातन धर्म में गहरी आस्था

बता दें, अनंत अंबानी ने एक इंटरव्यू में में बताया कि वे सिर्फ एक गोबल बिजनेस फैमिली नहीं हैं, बल्कि सनातन धर्म में वे गहरी आस्था रखते हैं। उन्होंने कहा, “मेरे पापा भगवान गणेश के पूजा करते हैं, मेरी मम्मी नवरात्रि के पूरे नौ दिन व्रत करती हैं और मेरे भाई भी शिव जी के भक्त हैं। इसके साथ ही हमारी दादी श्रीनाथ जी की भक्ती करती हैं। हमारे परिवार का हर सदस्य ईश्वर की पूजा करता है। हम मानते हैं कि जो कुछ भी हमारे पास है, वह भगवान की कृपा है।”

हाल ही में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भी अंबानी परिवार ने हिस्सा लिया था। वहीं अंबानी परिवार का ‘लालबाग चा राजा’ से यह जुड़ाव और इस साल किया गया मुकुट दान उनकी धार्मिक आस्थाओं को दर्शाता है।

यह भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह पहुंचे सिद्धिविनायक मंदिर, एक्ट्रेस ने मां बनने से पहले लिया बप्पा का आशीर्वाद

Tags

anant ambaniLalbaugcha Raja 2024lalbaugcha raja anant ambanilalbaugcha raja details in hindiLalbaugcha Raja Ganesh idollalbaugcha raja Mumbaimumbai news
विज्ञापन