Neeta Ambani : अनंत-राधिका के शादी से पहले नीता अंबानी ने करवाया जामनगर में 14 मंदिरों का निर्माण

मुंबई: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी इसी साल जुलाई में होगी. भव्य शादी से पहले परिवार के जरिए मार्च में प्री-वेडिंग उत्सवों को भी जबरदस्त तरीके से मनाए जाने की तैयारी है. इसमें दुनिया भर के अरबपति और मशहूर सितारे हिस्सा लेंगे. जहां शादी के जश्न की तैयारियां जोरों पर हैं, वहीं भारत […]

Advertisement
Neeta Ambani : अनंत-राधिका के शादी से पहले नीता अंबानी ने करवाया जामनगर में 14 मंदिरों का निर्माण

Shiwani Mishra

  • February 26, 2024 8:01 am Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

मुंबई: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी इसी साल जुलाई में होगी. भव्य शादी से पहले परिवार के जरिए मार्च में प्री-वेडिंग उत्सवों को भी जबरदस्त तरीके से मनाए जाने की तैयारी है. इसमें दुनिया भर के अरबपति और मशहूर सितारे हिस्सा लेंगे. जहां शादी के जश्न की तैयारियां जोरों पर हैं, वहीं भारत के सबसे अमीर परिवार ने गुजरात के जामनगर में 14 नए मंदिर बनाने के लिए सुविधाएं दी गई हैं.

यहाँ खूबसूरत नक्काशी और देवी-देवताओं की मनमोहक मूर्तियां भीNita Ambani takes Isha Ambani huge diamond Wedding Jewellery for anant  ambani radhika merchant engagement | Ambani's Jewellery: नीता अंबानी ने ले  लिए बेटी ईशा अंबानी की शादी के गहने, पहनकर निकले

नीता अंबानी ने विशाल जामनगर मंदिर परिसर में नए मंदिरों के निर्माण को सक्षम बनाया है, और इन नए मंदिरों के खंभों पर खूबसूरत नक्काशी की जाएगी, वहीं देवी-देवताओं की मनमोहक मूर्तियां भी यहां देखने को मिलने वाली है. बता दें कि प्रदर्शनियों में भित्तिचित्रों से लेकर वास्तुकला के अनूठे उदाहरण शामिल हैं. ये मंदिर परिसर भारत की समृद्ध संस्कृति को प्रदर्शित करता है, और आप यहां स्थानीय कारीगरों की अद्भुत कलाकृतियां भी देख सकते हैं.

नीता अंबानी ने गुजरात के स्थानीय कारीगरों से बात कीराधिका और अनंत का शादी के बाद कैसा रहेगा रिश्ता?

मेहमानों को स्टोल के रूप में विशेष उपहार दिए जाएंगे, जिसके बारे में नीता अंबानी ने गुजरात के स्थानीय कारीगरों से बात की, और खास बात ये थी कि नीता अंबानी ने खुद उनका आभार जताया और ये भी जाना कि इन्हें कैसे बनाया जाता है. इन कारीगरों ने नवविवाहितों के सम्मान में विशेष शॉल भी बनाए है, जुलाई में होने वाले इस भव्य विवाह समारोह के लिए विशेष रूप से महाबलेश्वर से मोमबत्तियाँ मंगवाई गई है, और इन्हें अंधे कारीगरों ने बनाया है. भावेश भाटिया की सनराइज कैंडल्स टीम ये काम पूरे जोश और उत्साह तैयारियां की जा रही हैं.

Farmers Protest का आज 14वां दिन, SKM निकालेगा ट्रैक्टर मार्च

Advertisement