Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Anand Ahuja Sonam Kapoor First Meeting: सोनम कपूर को आनंद आहूजा ने जब देखा था पहली बार तो फिदा हो गए थे जनाब, बताई प्यारी सी लवस्टोरी

Anand Ahuja Sonam Kapoor First Meeting: सोनम कपूर को आनंद आहूजा ने जब देखा था पहली बार तो फिदा हो गए थे जनाब, बताई प्यारी सी लवस्टोरी

Anand Ahuja Sonam Kapoor First Meeting: सोनम कपूर की फिल्म दिल्ली 6 ने दस साल पूरे किए. इस मौके पर उनके पति आनंद आहूजा ने सोनम कपूर के लिए प्यारी सी वीडियो व एक संदेश शेयर किया. उन्होंने बताया कि वह पहली बार कब सोनम कपूर से मिले थे और वह क्या उनसे रोजाना सीखते हैं.

Advertisement
sonam Kapoor praise Anand ahuja
  • February 21, 2019 7:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. एक्ट्रेस सोनम कपूर और बिजनेसमैन आनंद आहूजा उन कपल में से एक हैं जो अपने रोमांस और साथ के लिए जाने जाते हैं. दोनों खूब साथ में मस्ती करते स्पॉट होते हैं. एक दूसरे को डेट करने के बाद अपने प्यार को उन्होंने शादी में बदला. हाल में ही सोनम कपूर की फिल्म दिल्ली 6 को पूरे दस साल हुए जिस मौके पर खुद सोनम कपूर ने फोटो वीडियो शेयर की तो कई फैंस ने भी फिल्म से जुड़ी यादें साझा कीं.

इसी बीच सोनम कपूर के पति आनंद आहूजा ने पत्नी के लिए प्यार भरीं यादें फैंस के साथ साझा कीं. आनंद आहूजा ने दिल्ली 6 से एक जुड़ी एक वीडियो भी पोस्ट की और प्यारा संदेश भी लिखा. आनंद ने कमेंट बॉक्स में लिखा कि वह पहली बार सोनम कपूर से कहां मिले थे और कब वह सोनम कपूर को देखकर फिदा हो गए थे. उन्होंने बताया कि वह पहली बार न्यूयॉर्क के सिनेमा विलेज के हॉल में उन्हें देखा था. जब तक उनकी मुलाकात कभी सोनम कपूर से नहीं हुई थी.

इसके आगे वह लिखते हैं कि आपको बड़े पर्दे पर देखकर और आपकी स्माइल को देखकर ऐसा लगा जैसे पहले मैं आपसे मिल चुका हूं. मेरा न्यूयॉर्क में दूसरा साल था और आपकी बड़े पर्दे पर दूसरी फिल्म. उस समय मैं करीब एक साल से अपने घर नहीं आया था और मुझे घर आने को लेकर बैचेनी थी. लेकिन जब मैंने आपकी फिल्म दिल्ली 6 का टाइटल देखा तो मेरी उत्सुकता और बढ़ गई और मैं फिल्म को देखने से खुद को रोक नहीं पाया.

वह लिखते हैं कि मुझे फिल्म पूरी तरह समझ नहीं आई लेकिन पास बैठी ऑडियंस के साथ जो कनेक्शन बना था उसे भी इग्नोर नहीं किया जाता. अभिषेक बच्चन और आपकी फिल्म ने जो पेश किया वह इन्टेंशन, एनर्जी और इमोशन की ताकत को दर्शाता है. ऐसी चीज को मैं आपसे रोज सीखता हूं. इस कमेंट पर पत्नी सोनम कपूर ने भी प्यारी सी प्रतिक्रिया शेयर की.

https://www.instagram.com/p/BuGxvN2lmFf/?utm_source=ig_embed

Anshula Kapoor on Brother Arjun Kapoor: आखिर क्यों अंशुला कपूर ने भाई अर्जुन कपूर को बताया सोनम कपूर से बेहतर एक्टर ?

Tags

Advertisement