नई दिल्ली, Anand Ahuja Against US Company अभिनेत्री सोनम कपूर के पति नामी बिज़नेस मैन आनंद आहूजा इन दिनों चर्चा में हैं. यूएस कंपनी ने मिस्टर आहूजा पर नकली चालान जमा करने का आरोप लगाया है. जिसपर उन्होने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.
बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर के पति इन दिनों यूएस की एक कंपनी के साथ फाइट करते नज़र आ रहे हैं. ये फाइट सोशल मीडिया ट्वीटर पर देखी जा सकती है. जहाँ अमरीकी शिपिंग कंपनी ने अपने एक ट्वीट के द्वारा पिछले दिनों आनंद आहूजा पर आरोप लगाया था की उन्होंने फ़र्ज़ी चालान जमा किया है. कंपनी ने अपने इस ट्वीट में लिखा था, ‘मिस्टर आहूजा ने इबे पर खरीदे गए उनके स्नीकर्स की कीमत की जानकारी गलत दी ताकि उन्हें कम कीमत और टैक्स देना पड़े.’कंपनी के इस ट्वीट पर आनंद ने भी अपना जवाब दिया है.
आनंद आहूजा ने अपने जवाबी ट्वीट में लिखा, ‘क्या कोई MyUs कंपनी को जानता है. इनके साथ मेरा अनुभव काफी बेकार रहा है. वह सामान को सही से हैंडल करना नहीं जानते. पेपर वर्क को स्वीकार नहीं करते साथ ही कोई वजह बताने सेक्स इंकार करते हैं. आनंद के इस जवाबी ट्वीट पर पहले तो कंपनी ने उनसे माफ़ी मांगी इसके बाद उनको कस्टमर सर्विस और लाइव चैट का इस्तेमाल करने की सलाह दी. इसके अलावा प्रोडक्ट पैकेजिंग को भी लेकर कंपनी ने आहूजा से माफ़ी मांगी.
कंपनी ने इन सभी ट्वीट के बाद एक और ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने आनंद की पत्नी अभिनेत्री सोनम कपूर को भी टैग करते हुए लिखा, ‘पूरा मामला कस्टमर सर्विस क्वालिटी, नई पॉलिसी या आइटम्स के गलत प्रेजेंटेशन का नहीं है. सच बात तो ये है कि आनंद ने इबे के स्नीकर्स के गलत दाम बताए ताकि उन्हें कम पैसे देने पड़े और उनका टैक्स भी कम लगे.’ जिसपर आनंद आहूजा ने करारा जवाब देते हुए लिखा, ‘आपने पेमेंट रिसिप्ट और बैंक स्टेटेमेंट को मानने से इंकार कर दिया और अब आप निराधार आरोप लगा रहे हैं. ताकि अब आप मुझसे अधिक फीस वसूल कर सकें.’
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…
सीएम योगी ने कहा कि संभल में साल 1947 से लेकर अब तक हुए दंगों…
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा बीजेपी सरकार को कमजोर बताया और…