Raj Kumar: फिल्म फ्लॉप होने के बाद भी अपनी फीस क्यों बढ़ा देते थे राज कुमार, जानें पूरा माज़रा

मुंबई: बॉलीवुड के लीजेंड्री अभिनेता में से एक राज कुमार है भले ही आज हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनसे जुड़े ढ़ेरों किस्से और कहानियां आज भी सुने और सुनाए जाते हैं. बता दें कि अभिनेता राज कुमार को लोग दो बातों के लिए ज्यादा याद रखते है, पहली तो उनके जबरदस्त डायलॉग और दूसरी […]

Advertisement
Raj Kumar: फिल्म फ्लॉप होने के बाद भी अपनी फीस क्यों बढ़ा देते थे राज कुमार, जानें पूरा माज़रा

Shiwani Mishra

  • October 8, 2023 1:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई: बॉलीवुड के लीजेंड्री अभिनेता में से एक राज कुमार है भले ही आज हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनसे जुड़े ढ़ेरों किस्से और कहानियां आज भी सुने और सुनाए जाते हैं. बता दें कि अभिनेता राज कुमार को लोग दो बातों के लिए ज्यादा याद रखते है, पहली तो उनके जबरदस्त डायलॉग और दूसरी उनकी तुनकमिजाजी के कारण. दरअसल ऐसा ही एक किस्सा आज हम आपको बताने वाले हैं जो राज कुमार की फीस से जुड़ा हुआ है. हालांकि राज कुमार की फिल्में फ्लॉप होने के बाद भी वे फीस बढ़ा लिया करते थे. आइए जानते है कि वो ऐसा क्यों करते थे…

Rajkumar used to increase fees by 1 lakh after every flop film, know what  was the reason for this?

राज कुमार ने खुद किया खुलासा

अभिनेता राज कुमार से जुड़ा एक किस्सा इंडस्ट्री में बड़ा ही प्रसिद्ध है. जो कि उनकी फीस बढ़ाने की कहानी को लेकर है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राज कुमार अपनी सारी फिल्म रिलीज होने के बाद अपनी फीस एक लाख रुपये बढ़ा दिया करते थे और उन्हें इस बात से कोई भी फर्क नहीं पड़ता था कि उनकी आखिरी फिल्म फ्लॉप हुई है तो इससे उनकी छवि या लोकप्रियता में कोई कमी भी आई होगी. बल्कि वो फ्लॉप फिल्म देने के बाद भी अपनी फीस बढ़ा दिया करते थे. साथ ही उन्होंने इसका खुलासा एक बातचीत के दौरान किया था कि उनसे एक बार सवाल पूछा गया था कि वो फ्लॉप फिल्म के बाद भी फीस क्यों बढ़ा देते हैं. बता दें कि इस पर उन्होंने कहा कि ‘मैं जो भी किरदार करता हूं, उसके साथ पूरा न्याय करता हूं. मैं ये कभी नहीं सोचता कि मैं उसमें फेल हुआ हूं या फिल्में फ्लॉप हो सकती है.

इसी दौरान अभिनेता ने ये भी कहा था कि ‘जब मेरी फिल्में फ्लॉप हो जाती थी तो भी मेरी फीस एक लाख रुपये बढ़ जाती थी. हालांकि एक बार जब मेरी सेक्रेटरी ने भी पूछा कि राज साहब फिल्म तो फ्लॉप हो गई है,आप एक लाख रुपये फीस क्यों बढ़ा रहे हैं. तब मैं जवाब देता था कि पिक्चर चले ना चले, मैं फेल नहीं हुआ हूं, इसलिए फीस एक लाख बढ़ेगी’.

Jio Cinema Movies 2023: अली अब्बास जफर की फिल्में इस साल जियो सिनेमा पर रही नंबर वन

Advertisement