मुंबई: An Action Hero: आयुष्मान खुराना अपनी फिल्मों के चलते खूब सुर्खियों में रहते हैं। अभिनेता की फिल्म चॉइस के चलते दर्शक उनकी मूवी को देखना बेहद पसंद करते हैं। वहीं आज अभिनेता की फिल्म An Action Hero रिलीज हो गई है। आयुष्मान पहली बार बड़ी स्क्रीन पर एक्शन करते हुए नजर आए। इस खबर […]
मुंबई: An Action Hero: आयुष्मान खुराना अपनी फिल्मों के चलते खूब सुर्खियों में रहते हैं। अभिनेता की फिल्म चॉइस के चलते दर्शक उनकी मूवी को देखना बेहद पसंद करते हैं। वहीं आज अभिनेता की फिल्म An Action Hero रिलीज हो गई है। आयुष्मान पहली बार बड़ी स्क्रीन पर एक्शन करते हुए नजर आए। इस खबर में आपको बताते हैं कि फिल्म देखने लायक है या नहीं ?
फिल्म की कहानी जितनी सिंपल लगती है, उतनी हैं नहीं। दरअसल फिल्म में आयुष्मान सुपरस्टार और यूथ आइकन मानव का किरदार निभा रहे हैं, जिसके पास दुनियाभर का स्टारडम और पैसा है। उसकी जिंदगी में फिर एक ऐसा मोड़ आता है कि उन्हें सब कुछ छोड़ना पड़ता है। जब मानव (आयुष्मान खुराना) हरियाणा में फिल्म की शूटिंग कर रहा होता है। उसी दौरान लड़ाई-झगड़े हो रहे होते हैं तभी उसके हाथों इलाके के बाहुबली और नेता भूरा (जयदीप अहलावत) के दबंग भाई विकी की हत्या हो जाती है।
मानव को बड़ी मुश्किलों के बाद कोर्ट से राहत मिलती है। जिसके बाद आयुष्मान चार्टर प्लेन से लंदन भाग जाता है।मगर यहीं से आयुष्मान की जिंदगी बदल जाती है। हरियाणा में भाई की मौत का बदला लेने को तड़प रहा भूरा भी मानव के पीछे पड़ जाता है। भूरा का बस एक ही लक्ष्य है, मानव को अपने हाथों से मार डालना। एक समय ऐसा था जब मानव देश का हीरो था, आज उसे अपने ही देश में आरोपी और भगोड़ा साबित कर दिया जाता है। मानव के खिलाफ पूरा देश हो जाता है अब ऐसे में एक्शन हीर क्या करेगा? ये तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा।
एक्टिंग की बात करे तो मानव के रूप में आयुष्मान खुराना ने ठीकठाक प्रदर्शन किया। जैसे डायलॉग बोलते वक्त आयुष्मान मानव के डार्क साइड को दर्शाना नहीं भूलते हैं। भूरा के रूप में जयदीप अहलावत के काम की सरहाना करने से आप खुद को रोक नहीं पाएंगे। खलनायक के रूप में उन्हें नायक के साथ बराबरी का स्क्रीन स्पेस का मौका मिला है। वहीं फिल्म में कोई हीरोइन नहीं हैं, जिसकी कमी भी महसूस नहीं होती है।
फिल्म An Action Hero में आयुष्मान खुराना पहली बार एक्शन हीरो के अंदाज में नजर आ रहे हैं। फिल्म की कहानी, कास्ट सब बेहतर है। फिल्म वन टाइम वॉच है तो दर्शक फिल्म के मजे उठा सकते हैं। डायरेक्टर अनिरुद्ध अय्यर ने कुछ अलग करने की कोशिश बड़ी सफाई के साथ की है।
रक्षाबंधन: बहनों को गोल गप्पे खिलाते दिखे अक्षय, वीडियो हुआ वायरल