Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Amy Jackson Oops Moments Video: जब सलमान खान और रजनीकांत के सामने खिसक गई एमी जैक्सन की ड्रेस और फिर हुआ कुछ यूं

Amy Jackson Oops Moments Video: जब सलमान खान और रजनीकांत के सामने खिसक गई एमी जैक्सन की ड्रेस और फिर हुआ कुछ यूं

Amy Jackson Oops Moments Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस एमी जैक्सन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. यह एमी जैक्सन के उप्स मूवमेंट का वीडियो है. इस वीडियो में सलमान खान और रजनीकांत के सामने एमी जैक्सन की ड्रेस खिसकती जा रही है और वो बार-बार अपनी ड्रेस को संभालने में लगी हैं.

Advertisement
When Amy Jackson's dress Slipped In front of Salman khan and Rajinikanth
  • February 10, 2019 2:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस एमी जैक्सन अपनी बोल्डनेस को लेकर हमेशा सुर्खियों में छाई रहती हैं. एमी जैक्सन अगले साल अपने ब्वॉयफ्रेंड जॉर्ज पानायिटू के साथ शादी रचाने जा रही हैं. दोनों इसी साल सगाई भी कर चुके हैं. एमी हाल ही में रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 में दमदार रोल में नजर आई थीं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आएदिन अपनी नई-नई हॉट फोटो शेयर करती रहती हैं. इस बीच एमी जैक्शन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सलमान खान और रजनीकांत के साथ खड़ी एमी की ड्रेस बार-बार खिसकती नजर आ रही है.

दरअसल, एमी जैक्सन का एक वीडियो यूट्यूब पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एमी जैक्सन गोल्डन शिमरिंग ड्रेस पहने नजर आ रही हैं. फोटो में डीप ऑफ शॉल्डर ड्रेस पहने एमी जैक्शन बेहद हॉट लग रही हैं. वीडियो में सलमान खान और रजनीकांत उनके साथ खड़े नजर आ रहे हैं. वहीं वीडियो एमी बार-बार अपनी ड्रेस संभालती नजर आ रही हैं. एमी जैक्शन का यह उप्स मूवमेंट वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. भले ही एमी का यह पुराना वीडियो है लेकिन अब तक इसे करोड़ों लोग देख चुके हैं. 

बता दें कि एमी जैक्सन का इंस्टाग्राम अकाउंट उनकी हॉट और सेक्सी फोटो से भरा हुआ है. एमी की बिकिनी और टॉपलेस फोटो कई बार इंटरनेट पर तहलका मचा चुकी हैं. हालांकि अपने बोल्डनेस को लेकर एक्ट्रेस को कई बार सोशल मीडिया पर ट्रोल भी होना पड़ा है.

https://www.instagram.com/p/BtiEc7oB-vh/

https://www.instagram.com/p/BtdYbIgBXIz/

https://www.instagram.com/p/BtLSnxTA40k/

https://www.instagram.com/p/BsNGeqtgjzB/

Tags

Advertisement