Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Amy Jackson Flaunts Baby Bump In Bikini Video: प्रेग्नेंट एमी जैक्सन की ब्लैक बिकिनी वीडियो, नजर आया बेबी बंप

Amy Jackson Flaunts Baby Bump In Bikini Video: प्रेग्नेंट एमी जैक्सन की ब्लैक बिकिनी वीडियो, नजर आया बेबी बंप

Amy Jackson Flaunts Baby Bump In Bikini Video: एक्ट्रेस एमी जैक्सन की लेटेस्ट बिकिनी वीडियो सामने आई है. प्रेग्नेंट एमी जेक्सन ने बेबी बंप के साथ बिकिनी पहने वीडियो शेयर किया जिसमें वह गोल्फ खेलती नजर आ रही हैं. एमी जैक्सन अपने बॉयफ्रेंड जॉज पानायिटू संग रिलेशनशिप में हैं और जल्द ही दोनों सगाई करने वाले हैं.

Advertisement
Amy Jackson Flaunts Baby Bump In Bikini
  • April 12, 2019 8:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस एमी जैक्सन की ब्लैक बिकिनी में वीडियो सामने आई है. इस वीडियो में उनका बेबी बंप साफ नजर आ रहा है. प्रेग्नेंट एमी जैक्सन बिकिनी पहन गोल्फ खेलती नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस इन दिनों अपने प्रेग्नेंस की खबरों को लेकर काफी चर्चा में हैं. बताते चलें कि एमी जैक्सन अपने बॉयफ्रेंड जॉज पानायिटू संग रिलेशनशिप में हैं वह उनके साथ भी कई तस्वीरें शेयर कर चुकी हैं. बताया जा रहा है कि दोनों लंदन में सगाई करेंगे.

बॉयफ्रेंड जॉर्ज और एमी जैक्सन दोनों की कई तस्वीरें उनके ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर मौजूद हैं. जिसमें जॉर्ज उनके बेबी बंप को स्पर्श करते दिख रहे हैं. बताया जा रहा है कि दोनों जल्द ही शादी करने वाले हैं. कहा तो ये भी जा रहा है कि एमी जल्द ही लंदन में एंगेजमेंट पार्टी देंगे. एमी जैक्सन की लेटेस्ट बिकिनी वीडियो में वह गोल्फ खेलती नजर आ रही हैं. साथ ही उन्होंने हेट भी कैरी की हुई है. बता दें वह दुबई के एक बीच पर रिलैक्स कर रही हैं.

https://www.instagram.com/p/BwJpKbqBNPs/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/BwJ1G7bhBQz/

कुछ दिनों पहले ही एमी जैक्सन ने सोशल मीडिया पर प्रेग्नेंट होने की खबर को अपने फैंस के साथ साझा किया था. वह ऐसी कई तस्वीरें साझा कर चुकी हैं जिसमें उनका बेबी बंप साफ नजर आ रहा है. एक्ट्रेस इन दिनों बॉयफ्रेंड के साथ समय बिता रही हैं.

कुछ दिनों पहले ही एमी जैक्सन ने बॉयफ्रेंड संग सीक्रेट सगाई रचाई थी. उन्होंने डायमंड रिंग वाली एक तस्वीर साझा कर इस बात की जानकारी दी थी. जब इस फोटो को फैंस ने देखा था तो वह भी एक बार हैरान रह गये थे. बता दें जॉर्ज ब्रिटेन के एक होटल चेन के मालिक हैं. उनके पिता काफी फेमस बिजनेसमैन हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=nbT2oWlQIlg

एमी जैक्सन की वर्क फ्रंट की बात करें उन्हें पहचान अक्षय कुमार के साथ सिंग इज बिलिंग फिल्म से मिली. दोनों की ये फिल्म हिट साबित हुई. आखिरी बार वह रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 में नजर आईं.

https://www.instagram.com/p/BwKCXzxBgrb/

https://www.instagram.com/p/BvtbH_xBQto/

https://www.instagram.com/p/BvqigfhhAi8/

https://www.instagram.com/p/Bvl3pU9h1nF/

https://www.instagram.com/p/BvmI4MZhsci/

Amy Jackson Boyfriend George Panayiotou Engagements Date: ब्वॉयफ्रेंड जॉर्ज के साथ 5 मई को लंदन में सगाई करेंगी 2.0 फेम एमी जैक्सन

Tags

Advertisement