Amy Jackson Boyfriend George Panayiotou Engagements Date: बॉलीवुड फिल्म में अक्षय कुमार के साथ सिंह की ब्लिंग में नजर आ चुकी एमी जैक्सन मां बनने वाली है. इस बात की जानाकरी एमी जैक्सन ने कुछ समय पहले अपने इंस्टाग्राम पर फोयो शेयर करते हुए दी थी, जिसके बाद अब खबर है कि एमी जैक्सन और उनके बॉयफ्रेंड जॉर्ज पॅनॉयओटू जल्द सगाई करने वाले हैं.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड फिल्म में अक्षय कुमार के साथ सिंह की ब्लिंग में नजर आ चुकी एमी जैक्सन ने हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड जॉर्ज पॅनॉयओटू के साथ फोटो शेयर करते हुए शादी से पहले अपने मां बनने की न्यूज बताई थी. एमी ने इस फोटो के कैप्शन में लिखा है कि मां-बाप बनने का पूरा आनंद ले रहे हैं.इसके बाद अब खबर है कि एमी जैक्सन और उनके बॉयफ्रेंड जॉर्ज पॅनॉयओटू जल्द सगाई करने वाले हैं. ये दोनों 5 मई को लंदन में सगाई करेंगे, जिसके लिए एक निमंत्रण कार्ड सामने आया है जिसमें लिखा है कि हम अपनी सगाई का जश्न मनाने और समर 2019 को किकस्टार्ट करने के लिए आप सबको अपने घर पर आमंत्रित करना पसंद करेंगे.
वहीं इससे पहले भी एमी जैक्शन मदर्स डे पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा था कि मैं इस बात को सबको चिल्ला-चिल्ला कर बताना चहाती थी और कब से इस वक्त का इंतजार कर रही थी और मुझे नहीं लगता आज मदर्स डे से अच्छा कोई दिन होगा ये बताने का. मैं इस दुनिया में सबसे ज्यादा तुम से प्यार करती हूं. सच्चा प्यार और अब हम अपनी जिंदगी की सबसे प्यारी खुशी के आने का इंजतार कर रहे हैं.
https://www.instagram.com/p/BvtbH_xBQto/
वहीं एमी जैक्सन के करियर की बात की जाए तो एमी ने अपने करियर की शुरुआत महज 17 साल की उम्र में मॉडलिंग से की थी. मॉडलिंग के दौरान एमी जैक्शन ने टीन ग्रेट ब्रिटेन का ताज अपने नाम किया. साल 2010 में मिस इंग्लैंड प्रतियोगिता में भाग लिया. लेकिन किसी कारण वह जीत नहीं पाईं. वहीं इस दौरान तमिल सिनेमा के निर्देशक की नजर ऐमी पर पड़ी, जिसके बाद उन्होंने अपनी फिल्म मद्रासापत्तिनम के लिए साइन कर लिया. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई.
https://www.instagram.com/p/BvqigfhhAi8/
बता दें किक पहली फिल्म हिट होने के बाद ऐमी को कई फिल्मों के लिए ऑफर आने लगे. इसके बाद साल 2012 में ऐमी जैक्सन फिल्म एक दीवाना था में नजर आईं. फिर ऐमी जैक्सन बॉलीवुड फिल्म सिंह इज ब्लिंग में नजर आईं थी. इस फिल्म में ऐमी अक्षय कुमार के साथ नजर आई थीं. इसके साथ ही एमी फिर एक बार अक्षय कुमार और रजनिकांत के साथ फिल्म 2.0 में नजर आई थीं. ये फिल्म बॉक्सऑफिस पर काफी सफल रही.
https://www.instagram.com/p/BqtxOF2gik2/
https://www.instagram.com/p/BrFLf09glV9/
https://www.instagram.com/p/BquxSXNgvAP/