Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • अमूल पर भी चढ़ा रणबीर कपूर की संजू का जादू, इस मजेदार फोटो के साथ दिया फिल्म को ट्रिब्यूट

अमूल पर भी चढ़ा रणबीर कपूर की संजू का जादू, इस मजेदार फोटो के साथ दिया फिल्म को ट्रिब्यूट

मशहूर डेयरी प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी अमूल ने रणबीर कपूर की फिल्म संजू का मजेदार पोस्टर शेयर किया है. अमूल ने यह कार्टून पोस्टर संजू की सक्सेस को सेलिब्रेट करते हुए फिल्म को डेडिकेट किया है. अमूल कंपनी ने इससे पहले आलिया भट्ट की फिल्म राजी का कार्टून पोस्टर शेयर कर उनकी फिल्म को ट्रिब्यूट दिया था. बता दें कि राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित रणबीर कपूर की फिल्म संजू बॉक्स ऑफिस परर जल्द ही 200 करोड़ की क्लब में शामिल होने वाली है.

Advertisement
Amul Paying a tribute to the success ranbir kapoor fim sanju
  • July 3, 2018 6:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. रणबीर कपूर की फिल्म संजू के सक्सेस पर मशहूर डेयरी प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी अमूल ने मजेदार कार्टून पोस्टर जारी किया है. राजकुमार हिरानी की फिल्म संजू बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही हैं. रणबीर कपूर की फिल्म संजू जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का आंकड़ा भी पार करने वाली है. इस बीच अपने क्रिएटिव विज्ञापनों के लिए मशहूर डेयरी प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी अमूल ने संजू के पोस्टर को फनी अंदाज में पेश कर डेडिकेट किया है. अमूल की ओर से जारी किए गए संजू के इस पोस्टर में रणबीर कपूर संजय दत्त का लाइफ के अलग-अलग अवतार में नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही अमूल ने पोस्टर पर लिखा है ONE BUTTER MANY DISHES …

दरअसल, डेयरी प्रोडक्ट कंपनी अमूल ने अपने ट्विटर पेज पर एक पोस्टर शेयर किया है. यह पोस्टर रणबीर कपूर की फिल्म संजू का फनी पोस्टर है. इसमें संजू के उस पोस्टर तो रीक्रिएट किया गया है, जिसमें रणबीर कपूर संजय दत्त की लाइफ के डिफ्रेंट लुक में नजर आ रहे थे. अमूल की ओर से जारी किए गए इस कार्टून पोस्टर में भी रणबीर कपूर अलग-अलग लुक में नजर आ रहे हैं. खास बात यह है कि संजू के इस कार्टून फनी पोस्टर में रणबीर कपूर के हाथ में अमूल के अलग-अलग प्रोडक्ट भी नजर आ रहे हैं. 

वहीं संजू के रियल पोस्टर पर जहां कैप्शन के तौर पर लिखा था- ONE MAN … MANY LIVES… वहीं अमूल द्वारा जारी किए गए इस संजू के पोस्टर लिखा है – ONE BUTTER MANY DISHES … इस पोस्टर को अमूल के ऑफिशियल ट्विटर पर पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है. 

Box Office: रणबीर कपूर की संजू ने चौथे दिन बंपर कमाई कर तोड़ दिया साल 2018 का ये भी रिकॉर्ड

कौन है संजय दत्त का दोस्त परेश घेलानी जो रणबीर कपूर की संजू में कमली के नाम से हो रहा मशहूर ?

Tags

Advertisement