बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. भोजपुरी सेंसेशन आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ की जोड़ी भोजपुरी सिनेमा की सेंसेशनल जोड़ी में से एक है. दोनों को एक साथ पर्दे पर देख उनके फैन्स खुशी के मारे झूमने लगते हैं. यही वजह है कि आम्रपाली और निरहुआ की सभी फिल्में और गाने हिट साबित होते हैं. इन दिनों आम्रपाली दुबे और निरहुआ का भोजपुरी सॉन्ग ‘जाड़ के जुगाड़ करके जा’ यूट्यूब पर काफी तहलका मचाए हुए है. आम्रपाली दुबे और निरहुआ का यह सुपरहिट सॉन्ग ‘जाड़ के जुगाड़ करके जा’ के व्यूज कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं.
भोजपुरी सिनेमा जगत में फिलहाल आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव की जोड़ी खूब धूम मचा रही है. आम्रापाली और निरहुआ बैक टू बैक कई फिल्में साथ कर चुके हैं. हाल ही में दोनों की ही सुपरहिट जोड़ी फिल्म निरहुआ हिंदुस्तानी 3 में नजर आई थी. अब बहुत ही जल्द आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव एक बार फिर से भोजपुरी फिल्म निरहुआ चलल लंदन में साथ नजर आने वाले हैं. फिल्म के दो पोस्टर्स भी रिलीज किए जा चुके हैं.
वहीं आम्रपाली और निरहुआ के ‘जाड़ के जुगाड़ करके जा’ गाने की बात करें तो यह दिनेश लाल यादव की फिल्म आशिक आवारा का सुपरहिट सॉन्ग है. इस गाने में आम्रपाली दुबे ब्लैक हॉट ड्रेस में बेहद हॉट लग रही हैं. भोजपुरी सॉन्ग ‘जाड़ के जुगाड़ करके जा’ में निरहुआ और आम्रपाली दुबे के सेक्सी डांस मूव्स संग उनकी हॉट कैमिस्ट्री लोगों को काफी पसंद आ रही है. यही वजह है कि भोजपुरी सेंसेशनल जोड़ी आम्रपाली और निरहुआ का यह भोजपुरी सॉन्ग वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है.
यूनुस के विदेश मंत्री तौहीद हुसैन ने कहा है कि भारत को तुरंत शेख हसीना…
Naman Ojha Father Fraud Case: भारतीय क्रिकेटर नमन ओझा के पिता को 7 साल की…
डॉली जिनका असली नाम सुनील पाटिल है, दुबई के एक आलीशान कमरे से काम करती…
आज की व्यस्त जिंदगी में तनाव और चिंता के कारण नींद न आने की समस्या…
Manu Bhaker Neeraj Chopra: मनु भाकर और नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक्स में क्रमशः शूटिंग…
Best of 2024: इस साल क्रिकेट मैदान पर बड़े-बड़े रिकॉर्डस बने, साथ ही कई यादगार…