महाराष्ट्र. KBC 13 शो में अभी तक आपने सिर्फ अमिताभ बच्चन को कंटेस्टेंट्स से सवाल-जवाब करते देखा है लेकिन इस बार शो में कुछ अलग होने वाला है। शो के नए प्रोमो से अंदाज़ा लगा सकते है कि कौन बनेगा करोड़पति के इस नए एपिसोड में कुछ मज़ेदार होने वाला है।
कौन बनेगा करोड़पति शो में अभी तक केवल बिग-बी को सवाल करते हुए देखा है लेकिन इस बार शो में एक ख़ास और नन्हा सा मेहमान उनसे सवाल करेगा और अमिताभ बच्चन को जवाब भी देना होगा। सोनी टीवी के अकाउंट से शेयर किये गये शो के नए प्रोमो में आप साफ़ तौर पर देख सकते हैं की हॉट सीट पर एक छोटा सा मेहमान बैठा है और बिग-बी पर सवालों की बौछार कर रहा है।
“स्टूडेंट वीक स्पेशल” के इस एपिसोड में एक नन्हे से मेहमान ने KBC के इस मंच पर कुछ ऐसे सवाल पूछे जिन्हे आज-तक बड़े-बड़े लोग भी नहीं पूछ पाए। छोटे से बच्चे ने बिग-बी से कुछ ऐसे सवाल किये “जब आप आराध्या-अन्न्या के फंक्शन में जाते हैं तो लोग आपको देखते हैं या प्रोग्राम” इसके बाद बच्चा पूछता है “आपकी हाइट इतनी लाबी है, घर के पंखे क्या आप खुद ही साफ करते हैं”
बच्चे के ये सवाल सुनकर बिग-बी घबरा जाते है और कहते है “ये तो बहुत गुणी है भैया, हमारा ही पोल खोल देगा” KBC के इस नए प्रोमो को देख कर लगता है की आज का एपिसोड मनोरंजन से भरपूर होगा। जहा अभी तक बिग-बी लोगों को अपने सवालों से कंफ्यूज करते थे खुद ही सवालों में उलझते नजर आएंगे.
महिला ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही थी तभी अचानक उसका पैर फिसल गया।…
रूस के शहर कज़ान में बड़ा ड्रोन हमला हुआ है। रूसी मीडिया के मुताबिक, कज़ान…
अभिनेता अल्लू अर्जुन ने शनिवार शाम को जुबली हिल्स स्थित अपने घर पर एक प्रेस…
रायपुर इलाके में एक अनोखी घटना ने लोगों का ध्यान अपने तरफ खींचा है. दो…
महाराष्ट्र में मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण के छठे दिन मंत्रिमंडल का बंटवारा हो गया है।…
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा स्थित एक मशहूर यूनिवर्सिटी में दो लड़कियों के बीच हुई…