मुंबई: बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर अक्सर एक्टिव रहते हैं. एक्टर रोजाना किसी ना किसी विषय को लेकर ट्वीट करते ही रहते हैं, जिसके लिए वह हमेशा चर्चा में बने रहते हैं. हर बार अपने ट्वीट के कारण सुर्खियों में रहने वाले अमिताभ बच्चन अपने ट्वीट को लेकर इन दिनों काफी ट्रोल हो रहे हैं. दरअसल उनका एक पुराना ट्वीट काफी वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने इनरवियर को लेकर सवाल पूछा था. इस ट्वीट पर लोग काफी कमेंट कर रहे हैं और साथ ही कह रहे हैं कि उन्हें अमिताभ से ये उम्मीद नहीं थी.
बिग बी का वायरल हो रहा ये ट्वीट साल 2010 का है. दरअसल एक्टर ने इस ट्वीट के जरिए एक सवाल पूछा था. अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर लिखा था कि अंग्रेजी भाषा में ब्रा एकवचन और पैंटी बहुवचन क्यों हैं? बिग बी का ये ट्वीट तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसे लेकर अब लोग उन्हें काफी ट्रोल भी कर रहे हैं.
अमिताभ बच्चन के इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए एक शख्स ने लिखा कि आखिरकार कोई तो जरुरी सवाल पूछ रहा है. वहीं दूसरे शख्स ने कहा कि अच्छा सवाल बच्चन साहब, इसे केबीसी के अगले सीजन में ज़रूर पूछना. वहीं एक और यूजर ने कहा- आप से ये उम्मीद नहीं थी.
वहीं अगर अमिताभ बच्चन के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेता जल्द ही टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति का नया सीजन में नजर आएंगे. हाल ही में अमिताभ ने कौन बनेगा करोड़पति के सेट से तैयार होकर अपनी एक तस्वीर शेयर की थी. उन्होंने तस्वीर शेयर कर लिखा था कि बार-बार रिहर्सल कर रहा हूं केबीसी के लिए.
अमावस्या तिथि का सनातन धर्म में विशेष महत्व है। सोमवती अमावस्या पर गंगा स्नान और…
एक राष्ट्र, एक चुनाव विधेयक पर चर्चा और उसे पारित करने के लिए मतदान हो…
प्रधानमंत्री ने राज्य में भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। उन्होंने बताया कि सरकार ने 43,000…
प्रदूषण एक गंभीर समस्या बन गया है, जो हमारे स्वास्थ्य पर बेहद बुरा प्रभाव डाल…
केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने लोकसभा में ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ विधेयक पेश…
पत्नी से तनावपूर्ण संबंधों के चलते अतुल सुभाष की आत्महत्या के बीच हरियाणा से तलाक…