बॉलीवुड के सितारे सभी गणपति बप्पा का स्वागत करने में लगे हुए हैं. बॉलीवुड के किंग खान भी शुमार हैं हाल ही में वो मुकेश अंबानी के घर गणेश पूजा करने पहुंचे उन के साथ हमेशा की तरह गौरी खान अपने ब्यूटी अंदाज में नजर आई. सभी की निगाहें उन पर टिकी हुई थी.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई.बॉलीवुड की हॉट जोड़ी शारुख खान और गौरी खान के चर्चे होते रहते हैं हाल ही में वो गणपति पूजा करने मुकेश अंबानी के घर पहुंचे जहां पूरा बॉलीवुड मौजूद था. फोटो में वो बेहद खूबसूरत लग रहे हैं दोनों की जोड़ी देखते बनती है दोनों ने व्हाइट कलर की ड्रेस पहनी थी. शाहरुख खान ने सफेद कुर्ता पैजामा पहना था तो वहीं गौरी खान ने व्हाइट कलर की ड्रेस में वो बला की खूबसूरत लग रही थी. गौरी ने बालों को खोल रखा था. उन की स्टाइल हमेशा की तरह की यूनिक थी. दोनों की जोड़ी कमाल लग रही थी. पूजा में सबसे पहले शाहरुख खान और गौरी खान ही आए थे.
मुकेश अंबानी के घर में और भी सितारों का ताता लगा रहा पूजा में करिश्मा कपूर और करीना कपूर मस्ती करते नजर आ रही थी. करिश्मा ने येलो कलर की चूड़ीदार सलवार पहनी थी और करीना ने लॉग कुर्ता पहना था जिस में दोनों बेहद सुदंर लग रही थी. पूजा में आमिर खान भी मौजूद थे वो एकदम सादे अंदाज़ में नजर आ रहे थे. ब्लैक और व्हाइट कुर्ता पहने हुआ थे. अंबानी के घर बिग बी यानी अमिताभ बच्चन अपनी बेटी श्र्तेा के साथ नजर आए थे. रेखा और करण चौहर भी अपने अपने अंदाज में दिखाई दे रहे थे.
Power couple! @iamsrk and @gaurikhan arrive at the Ambani residence for #GaneshChaturthi celebrations. #GanpatiBappaMorya pic.twitter.com/b11C3bZ1EF
— Filmfare (@filmfare) September 13, 2018
#KareenaKapoorKhan and #KarismaKapoor are all set for the #GaneshChaturthi celebrations. #GanpattiBappaMorya pic.twitter.com/NWSZQFmaRe
— Filmfare (@filmfare) September 13, 2018
गणेश चतुर्थी पर क्रिस्टल डिसूजा का ऑरेंज गाउन में दिखा बेहद खूबसूरत अंदाज
आज का राशिफल, 14 सितंबर 2018: कन्या राशि के लोगों को आज मिल सकती है बड़ी सफलता, होगा भारी धन लाभ
https://www.youtube.com/watch?v=JcvZ12b3XQE