Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Amitabh Dayal Passed Away : अमिताभ दयाल का हार्ट अटैक से निधन, 61 वर्ष की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

Amitabh Dayal Passed Away : अमिताभ दयाल का हार्ट अटैक से निधन, 61 वर्ष की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

Amitabh Dayal Passed Away नई दिल्ली, Amitabh Dayal Passed Away  बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकारों के साथ काम कर चुके अभिनेता दयाल की आज सुबह तड़के 4 बजे के लगभग हार्ट अटैक के कारण मृत्यु हो गयी. इसकी पुष्टि उनके परिवार और परिजनों ने की. कुछ दिनों से चल रहे थे बीमार अमिताभ दयाल की […]

Advertisement
Amitabh Dayal Passed Away :
  • February 2, 2022 4:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Amitabh Dayal Passed Away

नई दिल्ली, Amitabh Dayal Passed Away  बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकारों के साथ काम कर चुके अभिनेता दयाल की आज सुबह तड़के 4 बजे के लगभग हार्ट अटैक के कारण मृत्यु हो गयी. इसकी पुष्टि उनके परिवार और परिजनों ने की.

कुछ दिनों से चल रहे थे बीमार

अमिताभ दयाल की पत्नी मृणालिन्नी पाटिल (Mrunalinni Patil) ने उनकी मृत्यु की पुष्टि करते हुए बताया, ’17 जनवरी को उनको हार्ट अटैक के चलते अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जहाँ अभिनेता मुम्बई के नानावटी अस्पताल (Nanavati Hospital) में अपना इलाज करवा रहे थे. इलाज के दौरान उनके कोरोना पॉजिटिव होने की बात भी कही गयी थी. हालाँकि इस बीच वह कोविड मुक्त भी हो गए थे पर आज सुबह फिर हार्ट अटैक के कारण उनकी मृत्यु हो गयी.

इन फिल्मों से कमा चुके हैं नाम

गौरतलब है की अभिनेता अमिताभ दयाल अपने एक्टिंग करियर में विरुद्ध और कगार जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं. इसके अलावा पत्नी मृणालिन्नी पाटिल के निर्देशन में बानी फिल्मों धुआं (2001), रंगदारी (2012), ये दिल्लगी (2013) जैसी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं. उनका जन्म छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में हुआ था. जिसके बाद अब उनके शव का इंतज़ार उनके पितृ निवास छत्तीसगढ़ में इंतज़ार किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें:

Budget Session 2022 : संसद का बजट सत्र शुरू, राष्ट्रपति ने अभिभाषण में कहा कोरोनाकाल में गरीबों का रखा ख्याल

देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर

Advertisement