• होम
  • मनोरंजन
  • अभिषेक-निम्रत की अफवाहों के बीच अमिताभ बच्चन का लेटर हुआ वायरल, एक्ट्रेस के घर भेजे थे फूल

अभिषेक-निम्रत की अफवाहों के बीच अमिताभ बच्चन का लेटर हुआ वायरल, एक्ट्रेस के घर भेजे थे फूल

नई दिल्ली: अभिषेक बच्चन और निमरत कौर काफी समय से चर्चा में हैं। दोनों के लिंकअप की अफवाहें चर्चा में हैं. इसी बीच अब अमिताभ बच्चन का एक लेटर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस लेटर में वह निमरत कौर की तारीफ करते नजर आए थे. उन्होंने फिल्म दसवीं में निम्रत कौर […]

inkhbar News
  • November 12, 2024 1:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली: अभिषेक बच्चन और निमरत कौर काफी समय से चर्चा में हैं। दोनों के लिंकअप की अफवाहें चर्चा में हैं. इसी बीच अब अमिताभ बच्चन का एक लेटर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस लेटर में वह निमरत कौर की तारीफ करते नजर आए थे. उन्होंने फिल्म दसवीं में निम्रत कौर के अभिनय की तारीफ की है.

वायरल लेटर में क्या लिखा ?

अमिताभ बच्चन ने तारीफ करते हुए लिखा- हमारी शायद ही कोई बातचीत या मुलाकात हुई होगी. पिछली बार YRF के इवेंट में शायद एक ऐड के लिए तारीफ की गई थी. लेकिन 10वीं में आपका काम अद्भुत है… बारीकियां, हाव-भाव, सब कुछ। मेरी तरफ से बहुत-बहुत बधाई और काम की सराहना. निम्रत कौर ने इस लेटर को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा था- जब मैं 18 साल पहले मुंबई आई थी तो कल्पना कर रही थी कि एक दिन अमिताभ बच्चन मुझे मेरे नाम से जानेंगे. हमारी मुलाकात याद रहेगी और मेरे ऐड के लिए मेरी तारीफ भी करेंगे. और फिर कुछ देर बाद फूल भेजें और एक नोट लिखें. ये किसी सपने से कम नहीं है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nimrat Kaur (@nimratofficial)

अभिषेक-ऐश्वर्या में दरार

पिछले कुछ समय से अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी शादी में दरार को लेकर खबरों में बने हुए हैं. खबरें तो ये भी थीं कि दोनों तलाक लेने वाले हैं. हालांकि, दोनों ने अब तक इस पर चुप्पी साध रखी है. अभिषेक बच्चन ने एक बार रिंग दिखाते हुए कहा था कि मैं अभी भी शादीशुदा हूं. फिर ये अफवाह उड़ी कि अभिषेक और निमरत के अफेयर की वजह से ऐश्वर्या से शादी में दिक्कतें आ रही हैं. अभिषेक और निम्रत ने 10वीं में साथ काम किया था। उन्होंने अभी तक लिंकअप की खबरों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

Also read…

तेज आंधी के साथ गिरेगी बिजली, 5 राज्यों में भारी बारिश, 10 राज्यों में कोहरा, पढ़ें IMD का लेटेस्ट अपडेट?