Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • MXS लॉच पर अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली ने हॉट पैंट में मां श्वेता बच्चन नंदा के साथ दिया कमाल का पोज

MXS लॉच पर अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली ने हॉट पैंट में मां श्वेता बच्चन नंदा के साथ दिया कमाल का पोज

अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन नंदा और नातिन नव्या नवेली नंदा ने हाल ही में एक फैशन ब्रांड के लिए अपना फोटोशूट कराया है. श्वेता नंदा ने अपनी एक पुरानी दोस्त के साथ मिलकर खुद का फैशन लेबल एमएक्सएस MxS लॉच किया है. शॉर्ट पैंट नें नव्या नवेली काफी हॉट लग रही है. वहीं मां श्वेता भी बेटी को स्टाइल के मामले में कम टक्कर नहीं दे रही है.

Advertisement
Shweta Bachchan and Navya Naveli Nanda's latest photoshoot
  • August 14, 2018 2:15 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने बेटी श्वेता बच्चन नंदा और नातिन नव्या नवेली नंदा के फोटोशूट की फोटो शेयर की है. श्वेता नंदा ने अपनी बेस्ट फ्रेंड के साथ मिलकर नया फैशन ब्रांड एमएक्सएस MxS लांच किया है. Mxs मोनिशा और श्वेता के नाम से बना है. ब्रांड के लिए श्वेता ने अपनी बेटी नव्या के साथ मिलकर हॉट और फंकी फोटोशूट कराया है. मां बेटी की ये जोड़ी फोटोशूट में भी कमाल की लग रही है.

एक तरफ नव्या हॉट पैंट के साथ स्नीकर्स पहने दिख रही हैं तो मां श्वेता भी जींस पहने बेटी को कड़ी टक्कर देती नजर आ रही है. दोनों की इस फोटो को शेयर करते हुए अमिताभ ने दोनों के लिए खूबसूरत पोस्ट भी लिखा है. श्वेता और नव्या पहली बार एक साथ किसी फोटोशूट के लिए साथ आई है. इससे पहले भी श्वेता और नव्या जया बच्चन के साथ फोटोशूट में नजर आ चुकी है.

फोटोशूट के दौराना मां बेटी ने खूब मजे किए इसका एक वीडियो भी श्वेता ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वीडियो में श्वेता अपनी जीभ निकाले कैमरामैन को लगता है चिढ़ाने की कोशिश कर रही है. वहीं इस वीडियो के साथ श्वेता ने कैप्शन में कभी अपने बच्चों या जानवरों के साथ काम न करे. वहीं एक ब्लैक एंड वाइट फोटो में श्वेता काफी सुंदर लग रही है. अमिताभ अपने बच्चों से कितना प्यार करते हैं इस बात का सबूत उनके इंस्टाग्राम पर साफ दिखाई देता है.

https://www.instagram.com/p/BmazH5OhLyy/?hl=en&taken-by=amitabhbachchan

https://www.instagram.com/p/Bma5ZCQFwJe/?hl=en&taken-by=shwetabachchan

https://www.instagram.com/p/BmWLjGoFtYO/?hl=en&taken-by=shwetabachchan

https://www.instagram.com/p/Bl-0lmIFcNS/?hl=en&taken-by=shwetabachchan

https://www.instagram.com/p/Bl-0DjwFhJl/?hl=en&taken-by=shwetabachchan

अमिताभ बच्चन के दामाद निखिल नंदा बने एस्काॅर्ट्स के मैनेजिंग डायरेक्टर

जेपी दत्ता ने तोड़ी चुप्पी आखिर क्यों पलटन छोड़ चले गए अभिषेक बच्चन

Tags

Advertisement